Close

पेट्रोल-डीजल और ATF के एक्सपोर्ट पर एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बड़ा कदम उठाते हुए पेट्रोल-डीजल और ATF के एक्सपोर्ट पर एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी की हैl सरकार की तरफ से पेट्रोल के न‍िर्यात पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में 5 रुपये और डीजल पर 12 रुपये प्रत‍ि लीटर तक का इजाफा क‍िया गया हैl इसके अलावा ATF के एक्सपोर्ट पर 6 रुपये प्रति लीटर की सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई हैl

नेपाल-भूटान के लिए एक्साइज ड्यूटी में बदलाव नहीं

जानकारों का मानना है क‍ि देशवास‍ियों के ल‍िए यह खबर अच्छी हैl इससे घरेलू बाजार में ईंधन की खपत को पूरा करने में मदद करेगीl घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमत पर नियंत्रण रखने के लिए यह फैसला किया गया हैl हालांकि, नेपाल-भूटान के लिए एक्साइज ड्यूटी पहले जैसी ही रहेगी, इसमें क‍िसी तरह का बदलाव नहीं किया गया हैl

50 प्रत‍िशत पेट्रोल देश में देना जरूरी

इसके साथ ही सरकार ने पेट्रोल-डीजल और ATF समेत सभी उत्पाद के न‍िर्यात पर प्रत‍िबंध लगाया हैl कंपन‍ियों को इसके ल‍िए सेल्‍फ ड‍िक्‍लेरेशन देना होगाl आयात क‍िए गए तेल को बाहर भेजने पर रेग्युलेशन लागू होगाl कंपन‍ियों को 50 प्रत‍िशत पेट्रोल और 30 प्रत‍िशत डीजल घरेलू मार्केट में देना होगाl नेपाल, भूटान को इसमें छूट दी गई हैl यह न‍िर्णय घरेलू बाजार में कीमत को न‍ियंत्रण में रखने के ल‍िए ल‍िया गया हैl

ATF कीमतों में राहत की उम्मीद बढ़ी

कच्चे तेल के एक्सपोर्ट पर 23250 रुपये प्रति टन का शुल्क लगेगाl सरकार के इस कदम से एयरलाइन्स कंपनियों के लिए ATF कीमतों में राहत की उम्मीद बढ़ती हैl घरेलू मार्केट में स्टॉक बढ़ने से कीमतें न‍ियंत्रण में रहेंगीl ATF की कीमत में शुक्रवार को भी क‍िसी तरह का बदलाव नहीं देखा गयाl

फाइनेंस म‍िन‍िस्‍ट्री के अध‍िकार‍ियों ने बताया क‍ि पेट्रोल-डीजल के एक्सपोर्ट पर एक्साइज ड्यूटी में इजाफा क‍िया गया हैl इससे आम ग्राहकों पर कोई बोझ नहीं पड़ेगाl सरकार की तरफ से यह फैसला इसलिए ल‍िया गया क्योंकि कंपनियां पिछले कुछ समय से लगातार न‍िर्यात कर रही थींl इससे घरेलू मार्केट में तेल की कमी हो रही थी और कीमत में उछाल देखने को मि‍ल रहा थाl

scroll to top