Close

रेलवे ने कैंसिल कर दी दिल्‍ली, यूपी, बिहार समेत इन जगहों को जाने वाली 171 ट्रेनें

ट्रेनों

भारतीय रेलवे ने 4 जुलाई 2022 को 171 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसके साथ ही भारतीय रेलवे ने 24 ट्रेनों में सोर्स स्‍टेशनों को बदला है और 22 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट करने का भी फैसला किया है। रेलवे की ओर से इन ट्रेनों की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। ये ट्रेनें दिल्‍ली, उत्तर प्रदेश, बिहार से लेकर मध्‍य प्रदेश और हावड़ा के लिए चलती हैं।

अगर आप 4 जुलाई को ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो आपको कैंसिल ट्रेनों की लिस्‍ट जरूर देखनी चाहिए। भारतीय रेलवे अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि इन ट्रेनों को अलग-अलग वजह से कैंसिल किया गया है, जिसमें ज्‍यादातर ट्रेनें मरम्‍मत और रखरखाव के कारण रद्द हुई हैं। यहां प्रमुख ट्रेनों के कैंसिल होने की जानकारी दी गई है।

  1. ट्रेन संख्‍या 01539 पुणे जंक्‍शन से सतारा और 01540 ट्रेन सतारा से पुणे को आने वाली रद्द कर दी गई है।
  2. ट्रेन संख्‍यां 01605 पठानकोट से ज्वालामुखी रोड और 01606 ट्रेन ज्वालामुखी रोड से पठानकोट
  3. ट्रेन संख्‍या 01607 पठानकोट से बैजनाथपाप्रोला और ट्रेन 01608 बैजनाथपप्रोला से पठानकोट
  4. ट्रेन 01609 पठानकोट से बैजनाथपाप्रोला और ट्रेन 01610 बैजनाथपप्रोला से पठानकोट ट्रेन
  5. ट्रेन 03085 अजीमगंज जं से नलहाटी जंक्‍शन और ट्रेन 03086 नलहाटी से अजीमगंज
  6. ट्रेन संख्‍या 03087 अजीमगंज जंक्‍शन से रामपुर हाट और ट्रेन 03094 रामपुर हाट से अजीमगंज जंक्‍शन
  7. ट्रेन 03341 बरका काना से डेहरी ऑन सोन और ट्रेन 03342 डेहरी ऑन सोन से बरका काना ट्रेन
  8. ट्रेन 03359 बरका काना से वाराणसी और ट्रेन 03360 वाराणसी और बरका काना
  9. ट्रेन 03591 बोकारो स्टील सिटी से आसनसोल मेन और ट्रेन 03592 आसनसोल मेन से बोकारो स्टील सिटी
  10. ट्रेन संख्‍या 04379 रोजा से बरेली और 04380 बरेली से रोजा जंक्‍शन
  11. ट्रेन 04407 पलवल से गाजियाबाद और ट्रेन 04409 गाजियाबाद से शकूरबस्ती
  12. ट्रेन 04410 शकूरबस्ती से पलवल और ट्रेन 04438 नई दिल्ली से पलवल
  13. ट्रेन संख्‍या 04440 नई दिल्ली से पलवल और ट्रेन 04913 पलवल से गाजियाबाद व ट्रेन 04920 नई दिल्ली से पलवल
  14. ट्रेन 05210 नरकटियागंज से रक्सौल, 05218 रक्सौल से दरभंगा, 05291 सहरसा से समस्तीपुर और 05331 काठगोदाम से मुरादाबाद
  15. ट्रेन 05332 मुरादाबाद से काठगोदाम, 05334 मुरादाबाद से रामनगर, 05366 रामनगर से मुरादाबाद और 05404 गया से जमालपुर
  16. ट्रेन 07906 डिब्रूगढ़ टाउन से LEDO, 07907 LEDO से डिब्रूगढ़ टाउन , 08705 रायपुर से डोंगरगढ़ और 08706 डोंगरगढ़ से बिलासपुर
  17. ट्रेन 08709 रायपुर से डोंगरगढ़, ट्रेन 08710 डोंगरगढ़ से रायपुर, ट्रेन 08737 रायगढ़ से बिलासपुर और 08738 बिलासपुर से रायगढ़
  18. ट्रेन 11266 अंबिकापुर से जबलपुर, 12069 रायगढ़ से गोंदिया, 12070 गोंदिया से रायगढ़ और 12367 भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल
  19. ट्रेन 12419 लखनऊ से नई दिल्ली, 12420 नई दिल्ली से लखनऊ, 12757 सिकंदराबाद से सिरपुर कागजनगर और 12758 सिरपुर कागजनगर से सिकंदराबाद
  20. ट्रेन 12811 लोकमान्यतिलक से हटिया, 12855 बिलासपुर से इतवारी, 12856 इतवारी से बिलासपुर और 12880 भुवनेश्वर से लोकमान्यतिलक

ऐसे चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्‍ट

भारतीय रेलवे की वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes या NTES ऐप पर जाकर ट्रेन के विवरण की जांच किया जा सकता है। यहां पर बस कुछ स्‍टेप को फॉलो करते ही आपको जानकारी हो जाएगी कि आपकी ट्रेन कैंसिल है या नहीं। आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस…

  • सबसे पहले रेलवे की वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको ट्रेन का नाम या नंबर एंटर करना होगा।
  • अब जहां से सफर करने वाले हैं, उस स्‍टेशन का नाम सलेक्‍ट करें और इसके साथ यात्रा की तारीख एंटर करें।
  • इसके बाद आपको अपने ट्रेन की पूरी डिटेल मिल जाएगी।
  • इसी तरह अगर सभी ट्रेनों की कैंसिल लिस्‍ट चेक करना चाहते हैं तो एक्‍ससेप्‍शनल वाले ऑप्‍शन को चुनें।
  • अब आपको इसमें कैसिल ट्रेन का विकल्‍प दिखाई देगा।
  • यहां क्लिक करते ही ट्रेनों की कैंसिल लिस्‍ट सामने आ जाएगी

यह भी पढ़े:- भारतीय महिला टीम ने जीता 10 विकेट से वनडे

One Comment
scroll to top