Close

कोरोना के चलते जीएसटी संग्रह जून में घटकर 92,849 करोड़ रुपये रहा, जुलाई में सरकार को बेहतरी की उम्मीद

वस्तु एवं सेवा कर संग्रह जून के महीने में 1 लाख के नीचे आते हुए 92,849 करोड़ रह गया है. कोरोना की दूसरी लहर के चलते 9 महीने में पहली बार इतनी गिरावट आई है. वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी. हालांकि, जून का जीएसटी राजस्व पिछले साल के समान महीने से दो प्रतिशत अधिक है.

मंत्रालय के मुताबिक, जून में सकल जीएसटी संग्रह 92,849 करोड़ रुपपये रहा. इसमें केंद्रीय जीएसटी का हिस्सा 16,424 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी का हिस्सा 20,397 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी का हिस्सा 49,079 करोड़ रुपये (जिसमें 25,762 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए) रहा.

इसमें उपकर का हिस्सा 6,949 करोड़ रुपये रहा. उपकर में 809 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए. जून, 2021 में जीएसटी राजस्व पिछले साल के समान महीने से 2 प्रतिशत अधिक रहा.

जून, 2020 में जीएसटी संग्रह 90,917 करोड़ रुपये रहा था. इससे पहले लगातार आठ महीने तक जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा था. मई में जीएसटी संग्रह 1.02 लाख करोड़ रुपये रहा था.

मंत्रालय ने कहा कि जून, 2021 का जीएसटी संग्रह मई, 2021 में कारोबारी लेनदेन पर आधारित है. मई में ज्यादातर राज्य/संघ शासित प्रदेश कोविड-19 महामारी की वजह से पूर्ण या आंशिक रूप से लॉकडाउन में रहे थे.

 

यह भी पढ़ें- सोच समझकर लें शेयर खरीदने का फैसला, इन 6 बातों की न करें अनदेखी

One Comment
scroll to top