Close

एसईसीएल में पेंशन अदालतः 17 मामलों का किया गया तत्काल निराकरण

रायगढ़। क्षेत्र में आज कोयला खान भविष्य निधी संगठन कार्यालय बिलासपुर ने पेंशन अदालत लगाया। इस दौरान त्रिपक्षीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। जहां 17 मामलों में तत्काल कारवाई कर आवेदकों को राहत दी गई।

अदालत में सभी पेंशन धारकों की समस्याओं को सुना गया। जहां अधिकारियों ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिए। अदालत के बाद सभी श्रमसंघ प्रतिनिधियों, सीसटा, असोसीएशन, सभी इकाइयों के कार्मिक प्रबंधकों की उपस्थिति में त्रिपक्षीय समन्वय बैठक सौहार्दपूर्ण रहा।

बैठक में सहायक क्षेत्रीय आयुक्त, कोयला खान भविष्य निधी, बिलासपुर आरके सिन्हा, उप महाप्रबंधक (अधिकारी स्थापना/कार्मिक), श्रीमती सुजाता रानी, मुख्य प्रबंधक (पेंशन सेल/कार्मिक), क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, रायगढ़ क्षेत्र आरएस राव उपस्थित थे।

scroll to top