Close

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट : 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 296 नए मरीज

कोरोना

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के डरावने आंकड़े सामने आ रहे हैं। दो दिनों से 200-200 से ज्यादा नए पॉजिटिव मरीज मिल रहे है। पिछले 24 घंटे में करीब 300 नए मरीज मिले हैं। जुलाई महीने में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है। शुक्रवार को प्रदेश में दुर्ग जिले में सबसे ज्यादा 60 संक्रमितों की पहचान हुई। इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,363 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया। इसके अनुसार 12 हजार 230 सैंपलों की जांच में 296 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए और प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर बढ़कर 2.42 प्रतिशत हो गई है। राज्य के 23 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। हालांकि, राहत की बात यह है की 136 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए हैं। इसके अलावा शुक्रवार को किसी मरीज मौत नहीं हुई है।

रायपुर में 53 नए मरीज

जिलेवार नए मरीजों की बात करें तो रायपुर में 53, दुर्ग से 60, जांजगीर-चांपा और बिलासपुर में 22-22 और राजनांदगांव में 26 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा अन्य जिलों की बात करें तो गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और कोरिया में 1-1, जशपुर और सूरजपुर में 2-2, बस्तर, रायगढ़, कांकेर और मुंगेली में 3-3, महासमुंद में 5, बलरामपुर में 6, धमतरी और सरगुजा में 7-7, कबीरधाम में 10, बालोद में 12, बलौदाबाजार में 13, कोरबा में 15 और बेमेतरा में कोरोना के 19 संक्रमित मरीज मिले हैं।

एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 1,363

राज्य में शुक्रवार को 296 नए मरीजों के बाद अब एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 1,363 हो गई, जिनका डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है. सर्वाधिक एक्टिव मरीज वाले जिलों में राजधानी रायपुर टॉप पर है। रायपुर में 265 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, दुर्ग भी ज्यादा पीछे नहीं है, यहां 257 एक्टिव मरीज हैं। इसके अलावा अन्य जिलों की बात करें तो राजनांदगांव में 120, बेमेतरा में 70, बलौदा बाजार में 73, बिलासपुर में 123, कोरबा में 44, जांजगीर-चांपा में 61, सरगुजा में 75, मुंगेली में 30 और कबीरधाम में 45 सक्रिय मरीज हैं।

 

यह भी पढ़ें:- एलन मस्क ने रद्द की 44 बिलियन डॉलर की ट्विटर डील

scroll to top