Close

अब मसूरी में प्रवेश करने से पहले दिखानी होगी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट, भीड़ बढ़ने पर हुई सख्ती

कोरोना की दूसरी लहर और प्रतिबंधों में छूट के बाद लोग छुट्टियां और गर्मी से राहत पाने के लिए पहाड़ी इलाकों की ओर जाते दिख रहे हैं. मसूरी, मनाली, नैनीताल में सैलानियों का तांता लगा दिख रहा है. ऐसे में मसूरी के प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सैलानियों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है.

दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर में धीमी के बाद ज्यादातर सभी राज्यों को प्रतिबंधों से मुक्त कर दिया गया है. वहीं लोग छुट्टियां और गर्मी से राहत पाने के लिए हिल स्टेशन पर निकलते दिखाई दे रहे हैं. बीते दिनों मसूरी, नैनीताल, मनाली की कई तस्वीरें सामने आयी हैं जहां सैलानी कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखाई पड़े.

कोरोना निगेटिव जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा

एक ओर कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तनाव बना हुआ है वहीं, लोग बेपरवाह और लापरवाही बरत कर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग रखे हिल स्टेश्नस पर घूमते दिखाई दे रहे हैं. बता दें, हालहि में एक तस्वीर मसूरी के कैम्पटी फॉल की वायरल हुई है जहां लोग कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए साफ दिखाई दिए. ऐसे में प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए मसूरी में प्रवेश करने वाले सभी सैलानियों को कोरोना निगेटिव जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है.

 

यह भी पढ़ें- मदर डेयरी का दूध 2 रुपये लीटर महंगा हुआ, कल से दिल्ली-एनसीआर में लागू होगा नया रेट

One Comment
scroll to top