Close

गुजरात चुनाव की मिली जिम्मेदारी- छत्तीसगढ़ के मंत्रियों की दिल्ली रवानगी

रायपुर। गुजरात में विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के 5 मंत्री दिल्ली रवाना हो गए हैं। गुजरात चुनाव के लिए पांच मंत्री ऑब्ज़र्वर बनाए गए हैं। दिल्ली में अहम बैठक होगी जहां गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस के नेता रणनीति तैयार करेंगे।

रायपुर से दिल्ली के लिए मंत्री शिव कुमार डहरिया, मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री उमेश पटेल, मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम और मंत्री जयसिंह अग्रवाल दिल्ली रवाना हो गए हैं।

बैठक को लेकर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गुजरात एक बहुत महत्वपूर्ण राज्य है। इसके लिए चुनावी मुद्दों पर बातचीत होगी, चिंतन, मंथन होगा। गुजरात की जनता हमें समर्थन देगी और हम चुनाव में जीतेंगे।

अलाकमान लगातार छत्तीसगढ़ के नेताओं पर भरोसा जता रहे हैं, क्योंकि हमने जिन फॉर्मूलों से छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ा, वे फॉर्मूले सफल रहे हैं इसलिए छत्तीसगढ़ के नेताओं को बुलाया गया है। गुजरात चुनाव को लेकर के कहा गया कि वहां कांग्रेस पार्टी की ही जीत होगी।

scroll to top