Close

नवजोत सिंह सिद्धू को दी जा सकती है पंजाब कांग्रेस की कमान, साथ में बनाए जा सकते हैं दो कार्यकारी अध्यक्ष

नई दिल्ली: नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक़ इस विकल्प पर कांग्रेस नेतृत्व मन बना रहा है. सूत्रों के मुताबिक ऐसा हुआ तो हिंदू समुदाय और दलित समुदाय को भी नाराज़ नहीं करने के मकसद से एक दलित और एक हिंदू नेता को कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाया जा सकता है.

हालांकि सूत्रों के मुताबिक इस संभावना से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह नाराज़ हैं. कैप्टन नहीं चाहते कि पार्टी की कमान पंजाब में सिद्धू को दी जाए. यही नहीं इस गुंजाइश से पंजाब कांग्रेस के कई और नेता भी नाराज़ हैं. इन नेताओं का कहना है कि सिद्धू सालों से बीजेपी में रह कर कांग्रेस में आए और भरोसेमंद नहीं हैं, सिद्धू का नेतृत्व किसी कीमत पर मंज़ूर नहीं होगा.

आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिन्दर सिंह दोनों ही सिख जट भी हैं और दोनों ही सिद्धू सिख भी. ऐसे में दो सिख जट नेताओं को सरकार और पार्टी दोनों कि कमान सौंपना कांग्रेस के लिए टेढ़ी खीर भी साबित हो सकती है.

 

 

यह भी पढ़ें- गुरू पूर्णिमा पर बन रहा है विशेष योग, जानें डेट और शुभ मुहूर्त

One Comment
scroll to top