Posted by Sanchita Jadhav on July 17, 2021. Updated: 1:26 pm
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या आज 300 के पार रही। प्रदेश में आज कुल 312 मरीज मिले हैं, वहीं तीन मरीजों की मौत हुई है। नये मरीजों की तुलना में आज प्रदेश में कुल 358 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं।
जांजगीर, दुर्ग और बिलासपुर में आज कोरोना मरीजों की संख्या में काफी ब़ढ़ोतरी रही है। जांजगीर में आज सर्वाधिक 32 मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 31 नये मामले आये हैं। इधर बिलासपुर में 25 नये केस आये हैं। बस्तर संभाग की बात करें तो सुकमा में आज 22, बीजापुर में 11, बस्तर में 20 और कोंडगांव में 11 नये मरीज मिले हैं। रायगढ़ में 18, कोरबा में 14 , जशपुर में 15, धमतरी में 16 मरीज मिले हैं।
One Comment
Comments are closed.