Close

जीएसटी की नई दरें : आटा, दही, पनीर जैसी चीजों के दाम बढ़ें

देश में आज सोमवार (18 जुलाई, 2022) से रोजमर्रा की कई चीजों के दाम बढ़ चुके हैं। इसके पीछे की वजह चंडीगढ़ में हुई जीएसटी परिषद की 47 वीं बैठक में लिया गया फैसला है, जिसमें कई वस्तुओं और सेवाओं पर लगने वाली जीएसटी में बदलाव किया गया था।

इन चीजों के दाम बढ़ें

नई दरों के लागू होने के साथ ही देश में आम आदमी की जेब पर महंगाई का बोझ पड़ेगा और यह आपके किचन के बजट को भी बिगाड़ सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पैक्ड दही, लस्सी, छाछ, पनीर, आटा और चावल को सरकार ने 5 फीसदी जीएसटी फैसला किया है। यह पहली बार है जब देश में दही, लस्सी, छाछ और पनीर जैसी चीजों को जीएसटी के दायरे में लाया गया है।

बता दें, ऐसे सभी डेरी उत्पाद जिन्हें खुला ही बेका जाता है या फिर उसकी पैकिंग ग्राहक के सामने ही की जाती है। उसे अभी भी जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है। इससे पहले केवल ब्रांडेड पैक्ड चावल पर ही जीएसटी लगता था, लेकिन नई दरें लागू होने के बाद सभी प्रकार के चावल (ब्रांडेड और अनब्रांडेड) और आटा (ब्रांडेड और अनब्रांडेड) पर जीएसटी लगेगा।

 

यह भी पढ़ें:- सावन सोमवार: बिहार के शिव मंदिर में भगदड़, दो की मौत

scroll to top