Close

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, पहले दो वनडे से बाहर हुए रवींद्र जडेजा

वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जाने वाले पहले वनडे से ठीक पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के उप कप्तान और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पहले दो वनडे से बाहर हो गए हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि रवींद्र जडेजा घुटने में चोट के कारण पहले दो वनडे में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. बता दें कि पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जाने वाले पहले वनडे में जडेजा की जगह अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

बीसीसीआई ने ट्वीट कर कहा, “टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लग गई है और वे वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रखे हुए है और तीसरे वनडे में उनके भाग लेने पर फैसला उसी के अनुसार लिया जाएगा।”

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

    1. शाई होप (विकेटकीपर),
    2. ब्रैंडन किंग
    3. शमर ब्रूक्स
    4. काइल मेयर्स
    5. निकोलस पूरन (कप्तान)
    6. रोवमैन पॉवेल
    7. अकील होसेन
    8. रोमारियो शेफर्ड
    9. अल्जारी जोसेफ
    10. गुडाकेश मोती
    11. जेडन सील्स

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

    1. शुभमन गिल
    2. शिखर धवन (कप्तान)
    3. सूर्यकुमार यादव
    4. श्रेयस अय्यर
    5. संजू सैमसन (विकेटकीपर)
    6. दीपक हुड्डा
    7. अक्षर पटेल
    8. शार्दुल ठाकुर
    9. युजवेंद्र चहल
    10. मोहम्मद सिराज
    11. प्रसिद्ध कृष्णा
scroll to top