Close

शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में व्यक्तित्व विकास एवं पर्यावरण संरक्षण पर “आह्वान 22” का आयोजन

रायपुर, युवाओं के बौद्धिक विकास एवं पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों के पालन के लिए जीईसी रायपुर के एनएसएस यूनिट द्वारा कालेज में दो दिवसीय विशेष कार्यशाला ‘आह्वान 22’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत 22 जुलाई इनॉग्रेशन प्रोग्राम के साथ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए सेजबहार में रैली निकाली एवं नुक्कड़ नाटक किया।

कार्यक्रम में “आइडियाथॉन” कार्यशाला के अंतर्गत विद्यार्थियों ने अपनी तकनीकी ज्ञान का उपयोग कर  पर्यावरण एवं सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए अपने विचार प्रस्तुत किए। रक्तदान को सुविधाजनक बनाने के लिए ऑनलाइन साधन, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट; मृदा संरक्षण पर भी छात्रों ने अपने विचार रखे। लोकमंथन कार्यक्रम के तहत लोकगीत पेश किये गए। पंडवानी, पंथी नृत्य आदि की प्रस्तुति छात्रों ने की। इस आयोजन के अंतर्गत  “हर- घर तिरंगा” अभियान का शंखनाद एनएसएस राज्य प्रमुख की उपस्थिति में जीइसी रायपुर के प्रांगण से हुआ। 23 जुलाई को चंद्रशेखर आजाद एवं बाल गंगाधर तिलक जी की जयंती पर उन्हें ” हर घर तिरंगा ” आह्वान के साथ मंच से नमन किया गया ।

वन मंडल अधिकारी ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों का किया मार्गदर्शन

इस आयोजन में रायपुर के वन मंडल अधिकारी  विश्वेश कुमार, राज्य एन एस एस प्रमुख डॉ. समरेंद्र सिंह, छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ. डी.एस. रघुवंशी, जिला शिक्षा अधिकारी  ए.एन. बंजारा, पर्यावरणविद डॉ. अनिल, राष्ट्रपति पुरस्कृत सत्येंद्र साहू, योगेश यदु (ग्रीन आर्मी रायपुर), टिकेंद्र, अथर्व समेत कई पर्यावरणविद शामिल हुए। वन मंडल अधिकारी के नेतृत्व में  वृक्षारोपण किया गया। महाविद्यालय प्रांगण में 100 पौधे लगाए गए । इस मौके पर वन मंडल अधिकारी  ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन भी किया।

कार्यक्रम के दूसरे दिन  परेड अभ्यास एवं एनएसएस खेलों के साथ प्लास्टिक मुक्त भारत पर पर्यावरणविद डॉ अनिल ने प्लास्टिक के दुष्प्रभाव पर वीडियोग्राफी एवं अपने विचारों को विद्यार्थियों के समक्ष साझा किया । कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में भारत के विभिन्न संस्कृतियों के छटा को बिखरते हुए भारत देश के विभिन्न लोक गीतों के साथ कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की गई। दो दिवसीय कार्यक्रम महाविद्यालय प्राचार्य एम .आर .खान तथा कार्यक्रम अधिकारी प्रशांत साहू के मार्गदर्शन में दल नायक आशुतोष, नंदकिशोर, यश, अवतार, कल्याणी, आशीष, भुविषा आकांक्षा, श्रुति, हर्षित,  खुशी, स्वप्निल आयुष प्रदीप ,सचिन,अंशुमान, रमाकांत रिचा, पूजा,यश वर्मा, हिमांशी मानसी शाश्वत वर्षा प्रियंका भूमिका हर्ष, अनुराधा, अभिनव अंकुश दीप निशांत नीलम हितेश दिव्या, अदिति, तारिणी, प्रगति एवं समस्त स्वयंसेवकों द्वारा संपन्न किया गया ।

 

यह भी पढ़ें:- आजादी का अमृत महोत्सव: छत्तीसगढ़ से विद्यार्थियों का चयनित दल आनंद-गुजरात के लिए रवाना

scroll to top