Close

स्पाइसजेट की 50 फीसदी उड़ानों पर 8 हफ्ते के लिए रोक

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने स्पाइसजेट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके 50 फीसदी उड़ानों पर 8 हफ्ते के लिए रोक लगा दी है। डीजीसीए ने यह कार्रवाई उसके विमानों में आई खराबी को देखते हुए लिया है। डीजीसीए की तरफ से जारी अंतरिम आदेश में कहा गया है कि एक अप्रैल से 5 जुलाई की तारीख के बीच हुई घटना का भी जिक्र किया गया है।

डीजीसीए ने कहा कि स्पाइसजेट एक सुरक्षित, कुशल और विश्वसनीय हवाई परिवहन सेवा स्थापित करने में विफल रही है। आदेश में कहा गया है कि एयरलाइन इसे रोकने के लिए उपाय कर रही है, लेकिन उसे एक सुरक्षित और विश्वसनीय हवाई सेवा के लिए अपने प्रयासों को बनाए रखने की जरूरत है।

12 जुलाई को ही स्पाइसजेट की दुबई-मदुरै उड़ान में विमान के अगले पहिए में खराबी आ गई थी। इससे पहले कई ऐसी घटना हुई जिससे विमानों पर सवाल उठे। डीजीसीए ने छह जुलाई को विमान में तकनीकी खामी की घटित आठ घटनाओं पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था। उड्डयन नियामक ने कहा था कि सस्ती सेवा प्रदाता कंपनी सुरक्षित, प्रभावी और विश्वसनीय हवाई सेवा मुहैया कराने में असफल रही है।

 

यह भी पढ़ें:- अगस्त में पूरे 18 दिन की रहेगी छुट्टी, रक्षाबंधन-जनमाष्टमी समेत कई त्योहारों पर बंद रहेंगे बैंक

scroll to top