Close

सोने में दिखी तेजी, चांदी में गिरावट, जानिए क्या है आज के दाम

नई दिल्ली: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में कल के कारोबार में मंदी देखने को बाद आज सोने की कीमतों में तेजी देखी गई है. 5 अगस्त, 2021 की एक्सपायरी वाले सोना वायदा के भाव में तेजी देखी गई. वहीं चांदी में गिरावट देखने को मिली है.

बुधवार के कारोबार में एमसीएक्स पर सोना 148 रुपये यानी 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 47,609 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार करता हुआ देखा गया. कल सोने का भाव 47,446 रुपये प्रति 10 ग्राम पर देखा गया और 0.03 प्रतिशत या 12 रुपये की मामूली गिरावट दर्ज की गई.

इसके अलावा आज चांदी में गिरावट देखी गई है. बुधवार के कारोबार में एमसीएक्स पर 3 सितंबर 2021 की एक्सपायरी वाले चांदी वायदा के भाव में गिरावट देखने को मिली है. चांदी 905 रुपये यानी 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 66,216 रुपये प्रति किलो के भाव पर कारोबार करते हुए देखी गई.

वैश्विक स्तर पर सोने के दाम

वैश्विक स्तर की बात करें तो बुधवार को सोने की कीमतें 1800 डॉलर प्रति औंस स्तर के करीब थीं. रिपोर्ट के अनुसार निवेशक नीतिगत टेपरिंग योजनाओं पर संकेत के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाजिर सोना 1,798.75 डॉलर प्रति औंस पर और अमेरिकी सोना वायदा 0.1 प्रतिशत गिरकर 1,798.20 डॉलर प्रति औंस पर था.

 

यह भी पढ़ें- देश में 24 घंटे में 43 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस, 3 हफ्तों में सबसे ज्यादा

One Comment
scroll to top