Close

सात वर्षीय आदित्य कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मनित

रायपुर। करगिल विजय दिवस के अवसर पर 26 जुलाई को राष्ट्रीय पूर्व सैनिक संघ द्वारा शहीद स्मारक भवन रायपुर में एक कार्यक्रम आयोजित कर कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में शहीद सैनिकों की विजय गाथा को याद करते हुए देश भक्ति गीत गाकर श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध किया गया। कार्यक्रम में शहीद परिवारों को एवं सैनिकों को प्रस्तिति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्यों एवं कोविड वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए सात वर्षीय आदित्य राजे सिंह को पर्यावरण मित्र ,एवं लिटिल कोरोना योद्धा के तौर पर नवाजा गया।

यह सम्मान आदित्य को पद्मश्री फूलबासन बाई यादव, कुलपति डॉ. केसरी लाल वर्मा ,राष्ट्रीय पूर्व सैनिक अध्यक्ष दिनेश मिश्रा, डिप्टी कमांडर कर्नल बीएस सिकरवार, मेजर प्रवीण सिंह ,मेजर धनकर, उद्योगपति राजेश अग्रवाल, समाजसेवी रविंद्र सिंह, जर्नलिस्ट प्रवीण छत्तीसगढ़िया द्वारा दिया गया। आदित्य राजे रायपुर निवासी नम्रता सिंह एवं अखिलेश सिंह के पुत्र हैं तथा डीपीएस स्कूल रायपुर कक्षा 2 के छात्र हैं,आदित्य ने इसका श्रेय बहन आस्था को दिया, जो उनको हमेशा प्रोत्साहित करती रहती हैं।

 

 

यह भी पढ़ें- झंडे के कपड़े के लिए आईआईटी दिल्ली और फ्लैग फाउंडेशन में करार

One Comment
scroll to top