Close

यात्री ध्यान देंः छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, इन ट्रेनों में लगाए जाएंगे एक्स्ट्रा कोच

बिलासपुर। कुछ दिनों तक चलने के बाद अचानक से ट्रेनें रद्द कर दी जा रही हैं। दो साल से बंद ट्रेनों को कुछ सप्ताह से संचालित कर कुछ ट्रेनों को रेलवे ने आज भी रद्द करने की घोषणा की है। इसमें छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें शामिल है। इससे यात्री खासे परेशान हैं।

बता दें कि कोरोनाकाल के दौरान दो साल तक लगातार ट्रेनों की स्थिति को लेकर यात्री खासे परेशान है। बड़ी संख्या में लोकल के साथ एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहने से लोगों ने जरूरी यात्राएं भी रद्द रखी। अब जाकर कुछ महीने से राहत मिलने लगी है। रद्द ट्रेनें बहाल होने लगी हैं, पर भी अब भी बीच-बीच में अचानक से ट्रेनें रद्द करने की सूचना जारी की जा रही है।

हालांकि रद्द करने का कारण अलग-अलग बताया जा रहा है। इसी क्रम में पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के कछपुरा रेलवे स्टेशन में 28 जुलाई से नॉनइंटरलॉकिंग का काम होगा। इसके कारम 28 और 29 जुलाई को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर से होकर चलने वाली गाड़ियों को कैंसिल कर दिया गया है। दूसरी ओर, रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों में यात्रियों के बढ़ते दबाव और कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए सात जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला लिया है।

ये हैं रदद की गई गाड़ियां
29 जुलाई 2022 को नैनपुर से छूटने वाली 05704 नैनपुर-जबलपुर स्पेशल रद्द रहेगी।
29 जुलाई को नैनपुर से छूटने वाली 05709 नैनपुर-मंडला फोर्ट स्पेशल रद्द रहेगी।
29 जुलाई को मंडला फोर्ट से छूटने वाली 05710 मंडला फोर्ट- नैनपुर स्पेशल रद्द रहेगी।
29 जुलाई को जबलपुर से छूटने वाली 22174 जबलपुर-चांदा फोर्ट स्पेशल रद्द रहेगी।
29 जुलाई को चांदा फोर्ट से छूटने वाली 22173 चांदा फोर्ट-जबलपुर स्पेशल रद्द रहेगी।

यात्रियों का बढ़ता दबाव
रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों में यात्रियों के बढ़ते दबाव और कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए सात जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला लिया है।

इन गाड़ियों में लगाए जाएंगे एक्स्ट्रा कोच
गाड़ी संख्या 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 1 अगस्त से 31 अगस्त तक और अमृतसर से 3 अगस्त 2022 से 2 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी।
गाड़ी संख्या 20847/20848 दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 3 अगस्त से 31 अगस्त तक और ऊधमपुर से 4 अगस्त 2022 से 1 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी।
गाड़ी संख्या 18213/18214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 31 जुलाई से 28 अगस्त तक और अजमेर से 1 अगस्त से 29 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी।
गाड़ी संख्या 18201/18202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 3 अगस्त से 31 अगस्त तक और नौतनवा से 5 अगस्त से 2 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी।
गाड़ी संख्या 18203/18204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 2 अगस्त से 30 अगस्त तक और कानपुर से 3 अगस्त से 31 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी।
गाड़ी संख्या 18205/18206 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 4 अगस्त से 25 अगस्त तक और नौतनवा से 6 अगस्त से 27 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी।
गाड़ी संख्या 18207/18208 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 1 अगस्त से 29 अगस्त तक और अजमेर से 2 अगस्त से 30 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी।

scroll to top