Close

आखिरी दिन ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के आईपीओ 44.17 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुए

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के प्राइमरी पब्लिक इश्यू (आईपीओ) के लिए गुरुवार को अंतिम दिन कुल 44.17 गुना ज्यादा (सब्सक्राइब) आवेदन मिले. ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज,  दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स की अनुषंगी है. एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार, 1,513.6 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत प्रस्तुत 66,33,24,160 शेयरों के लिए कुल 1,50,18,279 आवेदन मिले.

कंपनी ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 454 करोड़ रुपये जुटाए थे

योग्य संस्थागत खरीदाता (क्यूआईबी) श्रेणी में 36.97 गुना ज्यादा, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 122.54 गुना ज्यादा और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में14.63 गुना ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए. इस आईपीओ में 1,060 करोड़ रुपये तक के नये शेयर और प्रवर्तकों के 63 लाख तक इक्विटी शेयर बिक्री के प्रस्ताव (ओएफसी) के जरिए बेचे जा रहे हैं. इस पेशकश में आवेदन मूल्य का दायरा 695-720 रुपये के बीच था. कंपनी ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 454 करोड़ रुपये जुटाए थे.

ग्लेनमार्क में कई बड़ी कंपनियों के निवेश

Glenmark Life Science के एंकर इनवेस्टर्स में HSBC Global, पोलर कैपिटल फंड्स, ओकट्री इमरजिंग मार्केट फंड, NT एशियन डिस्कवरी मास्टर फंड, इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड, कॉपथल मॉरिशस (Copthall Mauritius) इनवेस्टमेंट और मास्टर ट्रस्ट बैंक ऑफ जापान है. इसके अलावा डोमेस्टिक इनवेस्टर्स में ज्यूपिटर इंडिया फंड, संगति इंडिया मॉरिशस, कुबेर इंडिया फंड शामिल हैं. कंपनी API बिजनेस पर निर्भर करती है और वित्त वर्ष 2020 और 2019 के लिए, इसके API ऑपरेशंस ने इसके कुल रेवेन्यू में 84.16% और 89.87% का योगदान दिया.

 

 

यह भी पढ़ें- इस महीने महंगाई दर 6 फीसदी से नीचे आने की संभावना: मुख्य आर्थिक सलाहकार

One Comment
scroll to top