Close

निवेश के लिए एफडी, गोल्ड या शेयर मार्केट में से किसे चुनें, जानें

एक व्यक्ति जब निवेश करने की सोचता है तो दो सवालों पर सबसे ज्यादा विचार करता है. ये दो सवाल हैं सेफ्टी और अच्छा रिटर्न. अगर आपका पैसा सेफ रहेगा तो ही बढ़ेगा. ऐसी योजना जिसमें पैसा सुरक्षित न हो निवेश के लिहाज से बिल्कुल भी सही नहीं है.

सुरक्षा के लिहाज से डाक घर की स्कीमें बेहतरीन ऑप्शन हैं. एफडी भी सेफ्टी के मामले में बेहतर विकल्प है. इनके अलावा लोग गोल्ड, और शेयर बाजार में भी पैसा लगाना पसंद करते हैं. हम आपको बताएंगे कि पिछले एक साल में इनमें सबसे अधिक मुनाफा कहां मिला है.

शेयर बाजार

  • शेयर बाजार पिछले एक वर्ष में बहुत तेजी से ऊपर गया है.
  • बीते साल भर में शेयर बाजार से ही निवेशकों को सबसे अधिक रिटर्न मिला है.
  • सेंसेक्स पिछले एक साल में करीब 38.9 फीसदी उछला है.
  • कई शेयर्स ने एक ही साल में निवेशकों का पैसा कई गुना कर दिया.
  • इन सब कारणों से शेयर बाजार बाकी निवेश विक्लपों पर भारी पड़ रहा है.

FD

  • एफडी की ब्याज दरें पिछले कुछ वर्षो में बहुत कम हुई हैं. यही वजह है कि लोग इसमें अब निवेश करना कम पसंद करते हैं.
  • पिछले एक साल में देखें तो एफडी पर निवेशकों को औसतन 5.1 फीसदी मुनाफा हुआ है. शेयर बाजार के मुकाबले यह काफी कम है.
  • हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से एफडी अब एक मजबूत विकल्प है.

गोल्ड

  • गोल्ड ने बीते एक साल में निगेटिव रिटर्न दिया है.
  • इसका पिछले एक साल का रिटर्न -4.72 फीसदी रहा है.
  • दरअसल पिछले साल अगस्त में गोल्ड रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था, जबकि इस समय ये रिकॉर्ड स्तर से करीब 8500 रु सस्ता है. इसका मतलब है कि सोने के रेट गिरे हैं और निवेशक नुकसान में हैं.

पोस्ट ऑफिस स्कीम

  • डाकघर पीपीएफ पर 7.1 फीसदी और कुछ स्कीमों पर इससे अधिक रिटर्न मिला है.
  • निवेश के लिए डाक घर की स्कीम बिल्कुल सुरक्षित है लेकिन रिटर्न के मामले में शेयर बाजार से पीछ है.

 

 

यह भी पढ़ें- ये शेयर्स आने वाले दिनों में पड़ सकते हैं कमजोर, दिख रहे हैं बिकवाली के संकेत

One Comment
scroll to top