Close

भानुप्रतापपुर को भी बनाएं जिला- हाईवे जाम कर प्रदर्शनकारियों ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

भानुप्रतापपुर। कांकेर जिले से अलग कर भानुप्रतापपुर को जिला बनाने की मांग तुल पकड़ने लगा है। इसे लेकर शनिवार को भानुप्रतापपुर के मुख्य चौक हाईवे पर लोगों ने चक्काजाम कर दिया। लगभग 2 घंटे तक जाम के बाद सीएम के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग परेशान रहे। वाहनों की लाइन लग गई थी।

इस दौरान किसी तरह प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम खोला। उसके बाद एसडीएम को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि आगामी 15 अगस्त तक रोज भानुप्रतापपुर में जिला बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अविभाजित बस्तर जिले की 7 तहसीलों में से 6 तहसीलों को जिला बना दिया गया है। केवल तहसील भानुप्रतापपुर ही है जिसे छोड़ दिया गया है।

हालांकि भानुप्रतापपुर को जिला बनाने की मांग के बाद कांकेर जिले के ही अंतागढ़ एवं पखांजूर कोे भी जिला बनाने की जोरदार मांग उठती रही है। इन दिनों भी अंतागढ़ में अंतागढ़ को जिला बनाने की मांग के लिए प्रदर्शन लगातार जारी है। वहीं पखांजूर से भी आगामी कुछ दिनों में प्रदर्शन करने की बात सामने आ रही है।

scroll to top