Close

बिहार में अपराध कर बाहुबली शहाबुद्दीन का सहयोगी 50 हजार का इनामी आफताब छत्तीसगढ़ में छुपा था, ढौर(जामुल) से गिरफ्तार

भिलाई। बिहार के बाहुबली माने जाने वाले पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का सहयोगी 50 हजार का इनामी अपराधी आफताब आलम छत्तीसगढ़ में छिपा था। उसे पुलिस ने रविवार को दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र के ग्राम ढौर गांव से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार हत्या व अपहरण सहित अन्य कईं अपराध में शामिल आफताब अपने रिश्तेदार के घर छत्तीसगढ़ में पनाह लिया था। बिहार पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपए इनाम की घोषणा कर रखी है।

आफताब ने बिहार के सिवान जिले में एक राजनीतिक काफिले पर एके-47 से फायरिंग करने का आरोपी है। आरोपित आफताब मियां उर्फ आफताब आलम बीते 15 दिनों से यहां पर रह रहा था।

खुफिया सूचना पर छत्तीसगढ़ पहुंची बिहार पुलिस की एक सशस्त्र टीम ने रविवार को जामुल थाना पुलिस की मदद से ढौर गांव पहुंची थी। जहां एक घर में दबिश देकर आफताब आलम पिता आमीर हमजा (40 वर्ष) को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

शहाबुद्दीन की तरह बिहार के सिवान जिला निवासी आफताब आलम पर सिवान के हुसैनगंज थाने में 5 अप्रैल 2022 को धारा 302 / 120 बी 307, 25 (1 – बी) ए 26/35 आर्म्स एक्ट एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध कायम है। अपराध करने के बाद से आफताब आलम फरार चल रहा था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

सिवान पुलिस को आफताब आलम के दुर्ग जिले में जामुल थाना क्षेत्र के ढौर गांव में रिश्तेदार के घर छिपे होने की जानकारी मिली थी। अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) सुशील खोपड़े के आदेश पर निरीक्षक सर्वेन्द्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक सशस्त्र पुलिस टीम रविवार को भिलाई पहुंची। उसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ योजना बनाकर आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। ‌‌बताया जाता है कि आरोपी आफताब आलम एक बार राजद की टिकट पर बिहार के पचरुखी से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है।

scroll to top