टोक्यो में हो रहे ओलंपिक के 32वें संस्करण में भारत की बेटी स्टार बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने सेमीफाइनल में पहुंचते ही देश के लिए तीसरा मेडल पक्का कर दिया था. आज भारतीय बॉक्सिंग में सनसनी लाने वाली लवलीना अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगी. सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही लवलीना ब्रॉन्ज मे मेडल पर अपना कब्जा जमा लिया है. आज सेमीफाइनल में अपने ब्रॉन्ज को गोल्ड मेडल में तब्दील करने के इरादे से उतरेंगी. सेमीफाइनल में उनका सामना विश्व चैंपियन और तुर्की की मुक्केबाज बुसेनाज सुरमेनेली से होगा. अपना क्वारट फाइनल का मुकाबला जीतकर लवलीना ने कहा था वह ओलंपिक में एक ही मेडल है वह है गोल्ड. ऐसे में पूरे देश को पूरी उम्मीद है कि लवलीना भारत को बॉक्सिंग में पहला गोल्ड जरूर दिलाएंगी.
इतिहास रच सकती हैं लवलीना
ओलंपिक में भारत की ओर से मुक्केबाजी के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली लवलीना बोरगोहेन के पास इतिहास रचने का सुनहरा अवसर है. दरअसल लवलीना अगर आज अपना सेमीफाइनल का मुकाबला जीत जाती हैं, तो वह ओलंपिक में मुक्केबाजी के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बॉक्सर बन जाएंगी. भारत की ओर से अबतक कोई भी बॉक्सर ओलंपिक के फाइनल में नहीं पहुंच पाया है. हालांकि भारत को बॉक्सिंग में दो मेडल मिले हैं पर दोनों मेडल ब्रॉन्ज ही रहे हैं.
असम के सभी विधायक देखेंगे सेमीफाइनल
भारत के असम राज्य से आने वाली बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन का टोक्यो ओलंपिक में आज होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले को असम के सभी विधायक देखेंगे. असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा भी इस मुकाबले को देखेंगे और अपने राज्य की इस बेटी का हौसला बढ़ाएंगे. लवलीना बोरगोहेन असम की पहली बॉक्सर हैं जो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची हैं और देश के लिए पदक पक्का किया है.
11 बजे से शुरू होगा सेमीफाइनल
भारत की 23 वर्षीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन का सेमीफाइनल मुकाबला आज 11 बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले में वह तुर्की की खिलाड़ी और मौजूदा विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली से भिड़ेंगी. लवलीना और बुसेनाज के बीच होने वाले इस सेमीफाइनल को डीडी स्पोर्ट्स और सोनी टेन स्पोर्ट्स के चैनलों पर देखा जा सकेगा.
यह भी पढ़ें- अडाणी पोर्ट्स का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 77 प्रतिशत बढ़कर 1,341.69 करोड़ रुपये पर पहुंचा
One Comment
Comments are closed.