कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मंगलवार को बारासात से सांसद काकोली घोष दस्तीदार को नया मुख्य सचेतक नियुक्त किया है। इसके अलावा अभिनेता से नेता बनीं शताब्दी रॉय को सदन में अपना उपनेता नियुक्त किया।इससे पहले लोकसभा में टीएमसी के मुख्य सचेतक कल्याण बनर्जी थे। उन्होंने कृष्णानगर से सांसद और पार्टी सहयोगी महुआ मोइत्रा के साथ विवाद के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के ऑफिशियल हैंडल पर कहा, “कल्याण बनर्जी ने कल लोकसभा में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा अध्यक्ष को सौंप दिया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। उस भूमिका में उनके योगदान के लिए अध्यक्ष ने उन्होंने धन्यवाद दिया है।”
पार्टी ने आगे कहा, “वरिष्ठ सांसदों के परामर्श से अध्यक्ष ने डॉ. काकोली घोष दस्तीदार को लोकसभा में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस का नया मुख्य सचेतक और शताब्दी राॉय को तत्काल प्रभाव से लोकसभा में एआईटीसी का उपनेता नामित किया है।”
अभिषेक बनर्जी चुने गए लोकसभा के नेता
इसके अलावा पार्टी ने सोमवार को राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को लोकसभा में अपना नेता नियुक्त किया था। बीरभूम से सांसद रॉय इस नई भूमिका में अभिषेक बनर्जी की मदद करेंगे।