Close

जानिए किस-किस क्रिप्टो करेंसी की बाजार में है धूम जिसमें बढ़ा निवेशकों का रुझान

क्रिप्टो मार्केट में लोगों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है इसके साथ ही इसमें निवेशकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. मौजूदा दौर में मार्केट में कई क्रिप्टोकरेंसी धूम मचा रही हैं, लेकिन कुछ ही क्रिप्टोकरेंसी ऐसी हैं जो ज्यादा पॉपुलर हैं. ऐसे में आज यहां मार्केट कैपेटिलाइजेशन के लिहाज से टॉप-5 क्रिप्टोकरेंसी के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनमें इन्वेस्टर्स का काफी ज्यादा निवेश देखने को मिल रहा है. साथ ही इनकी कीमत और मार्केट कैप के बारे में भी आपको जानकारी देंगे

ये है टॉप पर

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है बिटकॉइन. पिछले साल से ही बिटकॉइन में जबरदस्त तेजी देखी गई है. इसका मार्केट कैप करीब 752,811,299,581 डॉलर है. फिलहाल एक बिटकॉइन की कीमत करीब 40,452.10 अमेरिकी डॉलर है. क्रिप्टोकरेंसी में बिटकॉइन सबसे ज्यादा महंगी और सबसे ज्यादा पॉपुलर है. इसमें अब बहुत से लोग निवेश करने लगे हैं.

दूसरे और तीसरे नंबर पर इनका है कब्जा

वहीं दूसरे नंबर पर इथीरियम है. इथीरियम का मार्केट कैप करीब 324,532,943,622 डॉलर है. वहीं एक इथीरियम की कीमत करीब 2,781 डॉलर है. तीसरे नंबर पर बाइनेंस कॉइन है. इसका मार्केट कैप करीब 51,484,830,730 डॉलर है और एक बाइनेंस कॉइन की कीमत 334 डॉलर है.

लिस्ट में ये हैं चौथे और पांचवें नंबर पर 

चौथे नंबर पर डॉगकॉइन है. इसका मार्केट कैप 26,091,843,006 डॉलर का है. वहीं एक डॉगकॉइन की कीमत करीब 0.20 डॉलर है. पांचवे नंबर पर टीथर है. इसका मार्केट कैप करीब 62,253,283,078 डॉलर है. वहीं एक टीथर की कीमत करीब एक डॉलर है.

 

यह भी पढ़ें- जंतर-मंतर पहुंचकर किसानों के साथ एकजुटता दिखाएंगे राहुल गांधी, विपक्षी नेता भी होंगे शामिल

One Comment
scroll to top