Close

दिवंगत शिक्षकों की विधवाएं आज करेंगी मुख्यमंत्री निवास का घेराव

रायपुर। दिवंगत पंचायत शिक्षकों की विधवाएं पिछले 18 दिनों से अनुकंपा नियुक्ति मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. लेकिन अब तक न तो मंत्री ने, न ही अधिकारी ने इनकी सुध नहीं ली है. सरकार की अनदेखी से नाराज महिलाएं विभिन्न शिक्षक संघ फेडरेशन के साथ आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगी.

बूढ़ा पारा में बरगद पेड़ के नीचे बारिश-धूप के बीच अपनी मांगों को लेकर आंदोलन जारी है. दिवंगत शिक्षक संघ अध्यक्ष कविता ने कहा कि सरकार हमारी उपेक्षा कर रही है. बीते 18 दिन से अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के कोशिश की, लेकिन सरकार हमारी बात सुनकर भी अनसुना कर रही है. परिवार के लिए स्थिति ख़राब हो रही है. छोटे-छोटे बच्चे घर में अकेले रह रहे हैं. हमारी माँग यही है कि या अनुकंपा नियुक्ति दो या तो हम को मुक्ति दो. इसी मांग को लेकर आज हम मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे. इसमें अनेक शिक्षक संघ के पदाधिकारी शामिल होंगे.

 

 

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने अमेजन के पक्ष में सुनाया फैसला, फ्यूचर रिटेल के साथ रिलायंस की डील पर लगाई रोक

One Comment
scroll to top