Close

सिप्ला के शेयर में कल निवेशकों ने कमाया शानदार मुनाफा, जानिए आज क्या हाल है

Cipla Share Price: दवा कंपनी सिप्ला के शेयरों में आज गिरावट देखी जा रही है लेकिन कल इस शेयर ने निवेशकों को शानदार मुनाफा कमाकर दिया है. सिप्ला का शेयर कल 11 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ बंद हुआ और निवेशकों को लगा कि आज भी शेयर में जोरदार तेजी आएगी. इसीलिए आज भी बाजार की शुरुआत में शेयर बढ़त के हरे निशान में था लेकिन जैसे-जैसे ट्रेडिंग आगे बढ़ी सिप्ला के शेयर में मुनाफावसूली हावी हो गई.

आज दिख रही है सिप्ला में गिरावट
आज मुनाफावसूली हावी होने के कारण सिप्ला के शेयर में बड़ी गिरावट देखी जा रही है और ये शेयर एनएसई पर 20 रुपये या 2.55 फीसदी की गिरावट के साथ 775.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कल की तेजी आज सिप्ला के शेयर से गायब है और जिन निवेशकों ने आज सुबह-सुबह इसमें मुनाफावसूली कर ली उनके लिए ट्रेड अच्छा साबित हुआ.

सोमवार को 11 फीसदी चढ़ा था शेयर
सिप्ला के शेयर में सोमवार को 11 फीसदी की बड़ी बढ़त देखने को मिली. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई पर कंपनी का शेयर सोमवार को 11.78 फीसदी की बढ़त के साथ 814.45 रुपये पर पहुंच गया था. ये इस शेयर का 52 हफ्ते यानी एक साल का उच्चतम स्तर था. एनएसई पर भी सिप्ला का शेयर कल कारोबार के दौरान 814.50 रुपये के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा था.

क्यों आई शेयर में ये तेजी
सिप्ला ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजे घोषित किए हैं और कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट में 26.58 फीसदी का इजाफा दर्ज किया है. इसके चलते शेयर के लिए अच्छा सेंटीमेंट बना और कंपनी के शेयरों में जबर्दस्त उछाल देखा गया.

कंपनी के तिमाही नतीजों में आंकड़े
अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 26.58 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 566.04 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है. सिप्ला का शुद्ध लाभ पिछले साल पहले की समान अवधि में 447.15 करोड़ रुपये रहा है. इस तरह इस कोरोना संकटकाल में जहां अन्य सभी कंपनियों का मुनाफा गिर रहा है, सिप्ला जैसी कंपनी के अच्छे लाभ से शेयर को अच्छी बढ़त मिली है.

scroll to top