Close

घर पर बनाएं खुशबूदार गरम मसाला, सब्जी का स्वाद हो जाएगा दोगुना

दाल सब्जियों में स्वाद बढ़ाने के लिए हर घर में गरम मसाले का इस्तेमाल होता है. खासतौर से उत्तर भारत में हर सब्जी में गरम मसाले का जायका आता है. वैसे तो मार्केट में मसालों की दुकान पर आसानी से गरम मसाला मिल जाता है लेकिन घर के गरम मसाले की बात ही अलग है. जब आप खाने में घर पर बना गरम मसाला डालते हैं तो स्वाद दोगुना हो जाता है. कई लोग शुद्धता की वजह से घर में गरम मसाला पीसकर इस्तेमाल करते हैं.

कुछ लोग खड़े मसालों का इस्तेमाल करते हैं. आपको बता दें गरम मसाले से न सिर्फ स्वाद बढ़ता है बल्कि इसके कई फायदे भी सेहत को मिलते हैं. गरम मासाले में इस्तेमाल होने वाली लौंग, इलाइची, दालचीनी, काली मिर्च, तेजपत्ता, जायफल और अन्य सामग्री आपको कई तरह के स्वास्थ्य लाभ देते हैं. आज हम आपको घर पर आसानी से गरम मसाला बनाने की रेसिपी बता रहे हैं. इस मसाले को अगर आप एक बार इस्तेमाल कर लेगें तो कभी मार्केट का बना गरम मसाला इस्तेमाल नहीं करेंगे. घर पर बने गरम मसाले की खुशबू और स्वाद दोनों ही बहुत अच्छे होते हैं. जानते हैं इसकी सामग्री और रेसिपी.

गरम मसाला बनाने के लिए सामग्री (Ingredients for Garam Masala Powder)

25 ग्राम काली मिर्च (करीब 4 चम्मच)
25 ग्राम बड़ी इलायची (करीब 4 चम्मच)
20 ग्राम जीरा (करीब 3 चम्मच)
10 ग्राम जावित्री (करीब 2 चम्मच)
10 ग्राम लौंग (करीब 2 चम्मच)
10 ग्राम दालचीनी (करीब 8-10 टुकड़े)
3-4 तेजपत्ता
10 ग्राम जायफल (करीब 2 चम्मच)

गरम मसाला बनाने की विधि (How to make Garam Masala Powder)

  1. सबसे पहले मसालों को साफ कर लें कहीं कोई गंदगी नहीं होनी चाहिए.
  2. अब एक पैन या कड़ाही गरम कर लें. इसमें जायफल और जावित्री को छोड़कर बाकी सभी सामग्री को डालकर भून लें.
  3. आपको मसालों को करीब 2-3 मिनट तक धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए भूनना है.
  4. अब सभी मसालों को किसी प्लेट में निकालकर हल्का सा ठंडा होने के लिए रख दें.
  5. अब इसमें जायफल और जावित्री को टुकड़े को भी मिला दें.
  6.  सभी मसालों को मिक्सी के छोटे वाले जार में डालकर बारीक पीस लें.
  7. अब इसे आटा छानने वाली छन्नी से छान लें और किसी एयरटाइट कंटेनर में बंद करके रख दें.
  8.  इस तरह से बना हुआ गरम मसाला आप 6 महीने तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी खुशबू यूं ही बरकरार रहेगी.
  9.  इस पूरी सामग्री से करीब 100 ग्राम से ज्यादा गरम मसाला बनकर तैयार हो जाएगा.
  10. आप कुछ सब्जियों में ताजा गरम मसाला बनाकर भी डाल सकते हैं.
  11. इसके लिए 7-8 काली मिर्च, 4-5 लौंग,  2  बड़ी इलाइची,  1/4 छोटी चम्मच जीरा , 1 इंच लम्बा दाल चीनी का टुकड़ा,  2-3 तेजपता, 2-3 छोटी इलाइची और जरा सा जायफल इन सभी चीजों को तवे पर हल्का गरम कर लें.
  12. अब इसे किसी खल्लड़ में बारीक कूट लें. इसे आप तुरंत किसी खास सब्जी में बनाकर डाल सकते हैं.

 

 

यह भी पढ़ें- आंख की समस्याओं के लिए इन प्राकृतिक देसी उपायों को आजमाएं

One Comment
scroll to top