Close

ग्लोबल मार्केट में सोना एक हफ्ते के उच्चतम स्तर पर, क्या 50 हजार पार जाएगा, जानें एक्सपर्ट्स की राय

देश में सोने की कीमत आज स्थिर रही. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अक्टूबर के सोने का अनुबंध आज 09.15 बजे 47,230 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर फ्लैट कारोबार कर रहा था. पिछले सप्ताह की शुरुआत में उतार-चढ़ाव भरे सेशन के बाद सोने की कीमतें रिकवर हुई थी. हालांकि पिछले कारोबारी सेशन के बाद मंगलवार को चांदी की कीमतों में उछाल देखा गया. आज इसकी कीमतें 0.26 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 62,620 रुपये पर पहुंच गई.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की की कीमतें फ्लैट रहीं. सोने की कीमत एक सप्ताह के उच्चतम स्तर के आसपास रही. स्पॉट गोल्ड मामूली बदलाव से 1,787.90 डॉलर प्रति औंस हो गया. अमेरिकी गोल्ड वायदा 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,788.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. वहीं, चांदी 0.3 प्रतिशत बढ़कर 23.89 डॉलर प्रति औंस हो गई.

अमेरिकी डॉलर अपने प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले मजबूत रहा. निवेशक फेडरल रिजर्व की जुलाई की बैठक के मिनट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो बुधवार को जारी किए जाएंगे. दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड बैक्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट ने कहा कि सोमवार को उसकी होल्डिंग 0.1 फीसदी गिरकर 1,020.63 टन हो गई.

रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट श्रीराम अय्यर के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय हाजिर और वायदा सोने और चांदी की कीमतें मंगलवार सुबह एशियाई ट्रेड में मामूली रूप से कमजोर हुई हैं. हालांकि, डेल्टा वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच मजबूत डॉलर से दबाव को ऑफसेट करने के बीच सुरक्षित निवेश की मांग के सपोर्ट के रूप में यह पक्ष रहा. तकनीकी रूप से एलबीएमए गोल्ड 1792-1805 डॉलर के स्तर तक अपनी तेजी जारी रखेगा. सपोर्ट 1774-1765 डॉलर के लेवल पर है. एलबीएमए चांदी 23 डॉलर के स्तर से ऊपर 24.10-25.22 डॉलर के लेवल पर जा सकती है.

वहीं, गंगानगर कमोडिटीज लिमिटेड अमित खरे के मुताबिक, हम पिछले तीन कारोबारी सत्रों से सोने और चांदी में शॉर्ट कवरिंग रैली देख रहे हैं जो अगले कुछ कारोबारी सत्रों तक जारी रह सकती है. एमसीएक्स पर सोने की धारणा पॉजिटिव है और अल्पावधि में यह 47,000-48,000 रुपये के दायरे में रहने की उम्मीद है.

 

 

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का असर, कुपोषित बच्चों की संख्या में 32 फीसदी की कमी

One Comment
scroll to top