Close

2021 में इस स्टॉक ने बढ़ा दी निवेशकों की दौलत, दिया 1224% का रिटर्न

शेयर मार्केट में कब कौन सा शेयर निवेशकों को मालामाल कर दे इसका आकलन बेहद मुश्किल है. सही शेयर को चुनना एक बड़ी चुनौती है. शायद इसलिए कुछ लोग शेयर बाजार को किस्मत का खेल भी बोलते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बता रहे हैं जिसने इस साल चौंका देने वाला रिटर्न देकर लोगों को हैरान कर दिया और अपने निवेशकों को मालामाल.

यह शेयर है आदिनाथ टेक्सटाइल्स (Adinath Textiles) का. इस कंपनी की शुरुआत 1979 में हुई और इसका मार्केट कैप सिर्फ 15.43 करोड़ रुपए है. कंपनी के पास फिलहाल 4800 इंस्टॉल्ड स्पिंडल हैं. इटली से मंगाए कई आधुनिक मशीन भी कंपनी के पास हैं.

शेयर्स ने दिखाई तेजी

  • आदिनाथ टेक्सटाइल्स के शेयर्स में इस साल अब तक 1224.56 फीसदी की तेजी आ चुकी है.
  • कंपनी के शेयरों ने आज अपना 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर छू लिया.
  • कंपनी का 52 हफ्तों का निम्नतम स्तर 1.24 रुपए और उच्चतम स्तर 24.96 रुपए है.
  • आदिनाथ टेक्सटाइल्स के शेयर में मंगलवार (17 अगस्त) को अपर सर्किट लगा और कंपनी शेयर 4.96 फीसदी ऊपर 24.96 रुपये पर हैं.

 

 

यह भी पढ़ें- किसानों के मुद्दे पर राहुल गांधी ने फिर घेरा, सरकार पर लगाया मंडियों को खत्म करने का आरोप

One Comment
scroll to top