Close

रिलायंस रिटेल ने ऑनलाइन फॉर्मेसी नेटमेड्स में 620 करोड़ में खरीदी बड़ी हिस्सेदारी

नई दिल्ली(एजेंसी): रिलायंस रिटेल के रिटेल वेंचर्स रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ऑनलाइन फार्मेसी विटेलिक हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड और इसकी सब्सिडियरी नेटमेड्स के बहुसंख्यक हिस्सेदारी 620 करोड़ रुपये में खरीद ली है.इस सौदे के तहत विटेलिक के इक्विटी कैपिटल में रिलायंस रिटेल की हिस्सेदारी 60 फीसदी होगी. वहीं इसकी सब्सिडियरी टेरेसारा हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड, नेटमेड्स मार्केट प्लेस लिमिटेड और डाढा फार्मा डिस्ट्रीब्यूशन में 100 फीसदी इक्विटी ओनरशिप होगी.

नेटमेड्स के 57 लाख ग्राहक 

नेटमेड्स पूरी तरह लाइसेंस वाला ई-फार्मा पोर्टल है जो पर्ची पर ओवर द काउंटर दवाओं की बिक्री करती है. इसके साथ ही यह ऑनलाइन फार्मेसी हेल्थ प्रोडक्ट भी मुहैया कराती है. नेटमेड्स 20 हजार से ज्यादा पिन कोड में दवाइयों की डिलीवरी करती है. चेन्नई की डाढा फार्मा नेट मेड्स की प्रमोटर है. नेट मेड्स 670 शहरों में 57 लाख ग्राहकों तक दवा और हेल्थ प्रोडक्ट पहुंचा चुकी है. रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा कि नेटमेड्स की खरीदना, भारत के हर शख्स तक डिजिटल एक्सेस की हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है. नेटमेड्स को खरीदने के बाद आम कंज्यूमर तक अच्छी गुणवत्ता की दवा और हेल्थकेयर प्रोडक्ट और सर्विस सस्ते में पहुंचाने में रिलायंस रिटेल भी अब खुद को सक्षम पाएगी.

रिलायंस रिटेल ज्यादा से ज्यादा लोग रोजमर्रा की चीजों को लोगों तक पहुंचाना चाहता है.नेटमेड्स के सीईओ और फाउंडर प्रदीप डाढा ने कहा कि रिलायंस रिटेलसे के साथ गठबंधन के बाद कंपनी ज्यादा से ज्यादा रिटेल कस्टमर तक पहुंच सकेगी. कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन में ऑनलाइन फॉर्मेसी की दवाइयों की मांग बढ़ी है. इसलिए भी ऐसे अधिग्रहण अभी और हो सकते हैं.

scroll to top