Close

क्या भारत ने हाल में तालिबान से कोई बात की है? विदेश मंत्री जयशंकर ने कही ये बात

नई दिल्ली: अफगानिस्‍तान में होने वाली घटनाओं पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत अफगानिस्तान में बदलते घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहा है. भारत का ध्यान अफगानिस्तान में भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और नागरिकों की सुरक्षित वापसी पर है.

यह पूछे जाने पर कि क्या भारत ने हाल में तालिबान से कोई बात की है, जयशंकर ने कहा, ‘इस समय, हम काबुल में हो रहे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं. तालिबान और उसके प्रतिनिधि काबुल पहुंच चुके हैं, इसलिए मुझे लगता है कि हमें चीजों को वहां से शुरू करने की जरूरत है.’

अफगानिस्तान में पिछले दो दशकों में भारत द्वारा किए गए निवेश से संबंधित एक अन्य सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा, ‘आपने निवेश शब्द का इस्तेमाल किया… मेरा मानना है कि इससे अफगान लोगों के साथ हमारे ऐतिहासिक संबंधों का पता चलता है. अभी हमारा ध्यान वहां (अफगानिस्तान) मौजूद भारतीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर है.’

विदेश मंत्री एस. जयशंकर सोमवार को न्यूयॉर्क पहुंचे थे क्योंकि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान की स्थिति पर आपातकालीन बैठक की है. दस दिनों के अंदर संयुक्त राष्ट्र के शक्तिशाली निकाय ने युद्धग्रस्त देश की स्थिति पर चर्चा के लिए भारत की अध्यक्षता में यह दूसरी बैठक की. जयशंकर ने अफगानिस्तान की स्थिति पर यहां संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात के दौरान और अन्य द्विपक्षीय बैठकों में चर्चा की है. भारत अगस्त महीने के लिए सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता कर रहा है.

 

 

यह भी पढ़ें- अगर नहीं चुकाया गोल्ड लोन तो क्या होगा ? यहां पढ़ें पूरी जानकारी

 

One Comment
scroll to top