Close

कोरोना संक्रमित हुए केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, ट्वीट करके दी जानकारी

नई दिल्ली(एजेंसी): देश में कोरोना ने अब विकराल रूप धारण कर लिया है. दुनिया में सबसे ज्यादा मामले बढ़ने की रफ्तार अब भारत में ही हो गई है. इसबीच केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. केंद्रीय मंत्री ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है.

गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्विटर पर लिखा, ”अस्वस्थता के कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आये हैं वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं. आप सभी स्वस्थ रहें और अपना ध्यान रखें.

3 अक्टूबर, 1967 को राजस्थान में जन्में गजेंद्र सिंह शेखावत वर्तमान में जल संसाधन मंत्री हैं. 30 मई, 2019 को मोदी सरकार ने गजेंद्र को जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी थी. इससे पहले मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में 3 सितंबर, 2017 को गजेंद्र को केंद्रीय राज्य मंत्री, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय दिया गया था.

शेखावत ने 1992 में छात्र नेता के रूप में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की. तब उन्हें जेएनवीयू विश्वविद्यालय में छात्र संघ के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था. चुनावी राजनीति में प्रवेश करने से पहले शेखावत ने कई मंचों और संगठनों में कई पद संभाले. वह स्वदेशी जागरण मंच के सह-संयोजक, संघ परिवार की आर्थिक शाखा और सीमा जन कल्याण समिति के महासचिव भी रहे हैं.

2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने शेखावत को जोधपुर से चुनाव लड़ाने का फैसला किया. इस चुनाव में शेखावत ने 4,10,051 वोटों के मार्जिन से जीत दर्ज की. एक सांसद के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान उनकी प्रमुख उपलब्धियों में से एक जोधपुर हवाई अड्डे का विस्तार रहा है.

2019 लोकसभा चुनाव में गजेंद्र शेखावत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को 2.74 लाख वोटों से हराया था. शेखावत सांसद और केंद्रीय मंत्री होने के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के किसान विंग बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं.

scroll to top