Close

सोने-चांदी की कीमतों का आज क्या है हाल? जानिए ताजा अपडेट

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से आर्थिक गतिविधियों का असर गोल्ड और सिल्वर की कीमत पर पड़ा है. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दिख रही थी लेकिन थोड़ी ही देर में कीमतों में गिरावट का दौर शुरू हो गया. मंगलवार को गोल्ड और सिल्वर, दोनों के दाम में गिरावट दर्ज की गई. एमसीएक्स में गोल्ड के दाम 0.29 फीसदी यानी 151 रुपये गिर कर 51,865 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए. वहीं सिल्वर के दाम में 1.05 यानी 701 रुपये में गिरावट दर्ज की गई और यह 66,366 रुपये प्रति किलो पर पुहंच गई.

अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में मंगलवार को गोल्ड स्पॉट के दाम 52,024 रुपये प्रति दस ग्राम थे वहीं गोल्ड फ्यूचर के दाम 51389 रुपये प्रति दस ग्राम थे. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को गोल्ड की कीमत 44 रुपये गिर कर 53,040 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए थे. वहीं चांदी 206 रुपये गिर कर 68,202 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

ग्लोबल मार्केट में मजबूत डॉलर की वजह से गोल्ड के दाम में गिरावट दर्ज की गई. स्पॉट गोल्ड के दाम में 0.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई यह 1929.5 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. गोल्ड फ्यूचर में 0.2 की गिरावट आई और यह 1,934.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.  दरअसल कोविड-19 की वैक्सीन आने की उम्मीद मजबूत होने से निवेशक अब जोखिम वाले निवेश इंस्ट्रूमेंट्स में पैसे लगाने लगे हैं. इस वजह से गोल्ड में निवेश घटा है और इसके दाम में गिरावट दर्ज की गई है.

अमेरिका में फेडरल रिजर्व ने कोविड-19 से लड़खड़ाई अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए ब्याज दरों में कटौती की है. इससे भी गोल्ड के दाम में पिछले दिनों 28 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई थी. इस बीच ग्लोबल मार्केट में सिल्वर की कीमत 0.3 फीसदी बढ़ कर 26.62 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

scroll to top