Close

सोना गिरा या चांदी की कीमत में हुआ इजाफा, जानें- सर्राफा बाजार का ताजा हाल

कोरोना वायरस संक्रमण से अर्थव्यवस्था को होने वाले नुकसान को देखते हुए गोल्ड और सिल्वर के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. संकट की स्थिति में गोल्ड को सुरक्षित निवेश के तौर पर देख रहे निवेशकों का इसमें इनवेस्टमेंट बढ़ता जा रहा है. हालांकि अमेरिका और  चीन के बीच कारोबार तनाव में कमी को देखते हुए इसमें गिरावट थमती नजर आ रह रही है.

दिल्ली में गोल्ड के दाम में गिरावट

बुधवार को एमसीएक्स में गोल्ड 0.33 फीसदी यानी 166 रुपये बढ़ कर 51,090 रुपये पर पहुंच गया वहीं, चांदी 0.15 फीसदी यानी 93 रुपये चढ़ कर 64,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गोल्ड स्पॉट की कीमत 51,140 रुपये रही वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत 51,059 पर पहुंच गई. मंगलवार को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 557 रुपये गिर कर 52,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं चांदी 1,606 रुपये गिर कर 66,736 रुपये प्रति किलो पर आ गई.

ग्लोबल मार्केट में गोल्ड की कीमत स्थिर

ग्लोबल बाजार में गोल्ड की कीमत में कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ. स्पॉट गोल्ड 1,927.26 डॉलर प्रति औंस पर गिरा. इसमें कोई परिवर्तन नहीं दिखा. गोल्ड फ्यूचर 0.5 फीसदी बढ़ कर1,933.60 डॉलर पर पहुंच गया. दरअसल गोल्ड में निवेश देश की अर्थव्यवस्था के उतार-चढ़ाव के मुताबिक घटता-बढ़ता है. जब अर्थव्यवस्था में गिरावट का दौर हो और शेयर बाजार और दूसरे डेट मार्केट अच्छा न कर रहे हों तो निवेशक बेहतर रिटर्न की तलाश में गोल्ड में निवेश करता है और इससे इसकी मांग बढ़ जाती है. मांग बढ़ने के साथ ही इसकी कीमत भी बढ़ने लगती है.

बहरहाल, ग्लोबल मार्केट में गोल्ड की कीमतें अगले कुछ दिनों में क्या रुख लेंगी, यह काफी कुछ यूएस फेडरल रिजर्व की घोषणाओं पर निर्भर करेगी.गुरुवार को फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल फेडरल रिजर्व की नीतियों का ऐलान करेंगे. बहरहाल, दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड आधारित ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग मंगलवार को 1252.38 टन से घट कर 1248.87 पर आ गई. हालांकि ग्लोबल मार्केट में सिल्वर 26.43 डॉलर प्रति औंस पर बरकरार है.

scroll to top