Close

रिया ने एक बार फिर की सुशांत और अपनी यूरोप ट्रिप को लेकर बात, कहा- ‘सुशांत ने बोला था कमरे में कुछ है’

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है. अब ऐसे में हर दिन इस केस में नया खुलासा हो रहा है. वहीं सुशांत की मौत के बाद उनकी यूरोप ट्रिप काफी सुर्खियों में रही. हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर उस ट्रिप के दौरान ऐसा क्या हुआ था जो सुशांत उसके बाद बदल गए थे. अब इस बारे में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने बात की है.

आपको बता दें कि हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में अपने और सुशांत के यूरोप ट्रिप के बारे में बात करते हुए कहा है- ‘ट्रिप पर जाते वक्त सुशांत काफी खुश थे. जब हम यूरोप जा रहे थे, तब सुशांत ने बताया कि उसे फ्लाइट में बैठने से डर लगता है जिसकी वजह से वो मोडाफिनिल नाम की दवाई लेता है. वो दवाई हर वक्त सुशांत के पास रहती थी. उस वक्त भी उसने फ्लाइट में बैठने से पहले वो दवाई ली थी. जब हम पेरिस पहुंचे तो सुशांत 3 दिन तक कमरे से बाहर ही नहीं निकला. फिर जब हम स्विट्जरलैंड पहुंचे तो वहां वो काफी खुश था. जब हम दोनों इटली पहुंचे तो हमारे कमरे का एक अलग ही माहौल था.’

यूरोप ट्रिप के बारे में रिया ने आगे बताया- ‘मुझे कमरे में डर लगने लगा तो सुशांत ने कहा सब ठीक है. फिर बाद में उसने कहा था कि यहां कुछ है. ये सुनकर मैंने कहा कि ये कोई बुरा सपना होगा. उसी के बाद से सुशांत की हालत बदलने लगी और वो कमरे से बाहर आने में डरने लगा. शायद साल 2013 में सुशांत के साथ कुछ हुआ होगा. उस वक्त उसके डिप्रेशन की शुरुआत हुई थी. तब वो हरेश शेट्टी नाम के मनोवैज्ञानिक से मिले थे. उन्होंने ही उस दवाई के बारे में सुशांत को बताया था.’आपको बता दें कि इससे पहले भी रिया उस यूरोप ट्रिप के बारे में बात कर चुकी हैं. उन्होंने पहले बताया था कि उस ट्रिप के दौरान सुशांत एक पेंटिंग को देखकर अजीब तरह का बर्ताव करने लगे थे.

scroll to top