Close

सुपर-4 में पहुंचा भारत, हॉन्गकॉन्ग को रौंदते हुए एशिया कप में लगातार 14वीं जीत

दुबई । भारत ने एशिया कप 2022 के सुपर 4 में एंट्री कर ली है, अपने दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रन से हरा दिया, भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को 193 रन का बड़ा लक्ष्य दिया, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करते हुए हॉन्ग कॉन्ग की टीम 5 विकेट पर 152 रन ही बना सकी।

कोहली व सूर्यकुमार के अर्धशतक

इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 192 रन बनाए। भारत की तरफ से विराट कोहली ने 44 गेंदों पर नाबाद 59 रन जबकि सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर नाबाद 68 रन की पारी खेली और भारत को इस स्कोर तक पहुंचाया। इससे पहले केएल राहुल ने 36 रन जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 21 रन की पारी खेली।

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

हांगकांग की प्लेइंग इलेवन

निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्काट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजानफर।

 

यह भी पढ़ें:- मैट्स विश्वविद्यालय में गणेशोत्सव की धूम

scroll to top