Close

लद्दाख में सेना प्रमुख का बयान, LAC पर स्थिति तनावपूर्ण, हर चुनौती का सामना करने के लिए सेना तैयार

लद्दाख: पूर्वी लद्दाख में चीन से तनाव के बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने बड़ा बयान दिया है. सेना प्रमुख ने कहा कि LAC पर हालात तनावपूर्ण हैं, लेकिन सेना हर चुनौती के लिए तैयार है. पिछले तीन महीने से स्थिति नाज़ुक बनी हुई है लेकिन जवानों का मनोबल ऊंचा है.

नरवणे लेह की स्थिति का जायजा लेने के लिए गुरूवार से लद्दाख के दौरे पर हैं. चीन के साथ बढ़े सीमा तनाव के बीच लद्दाख पहुंचे सेना प्रमुख फील्ड कमांडरों के साथ तैनाती और तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं.

गुरूवार को आर्मी चीफ ने कुछ फारवर्ड लोकेशनों का भी दौरा किया था, जिनके नाम सेना ने नहीं बताए है. अपने इस दो दिवसीय दौरे के दौरान सेना प्रमुख सैनिकों की ऑपरेशनल तैयारियों का भी मुआयना करेंगे. सेना प्रमुख के इस दौरे से पहले बुधवार को वायुसेना प्रमुख आर के एस भदौरिया ने पूर्व कमान का दौरा किया था.

वायुसेना प्रमुख ने चीन सीमा से सटे उत्तर पूर्व राज्य सिक्किम, असम, अरुणाचल, मेघालय के वायुसेना की कॉम्बैट यूनिट्स की आपरेशनल तैयारियों का जायजा लिया था.

scroll to top