Close

राजस्थान में 10 यूनिट ठप होने होने से बिजली संकट के बीच छत्तीसगढ़ प्रशासन पर कोयला उत्पादन के लिए दबाव

छत्तीसगढ़ से कोयला उत्पादन और आपूर्ति रुकने के बाद राजस्थान में देखते ही देखते बिजली संकट फिर एक बार भयावह रूप ले रहा है। त्योहारों की सीजन सर्दियों से पहले ही राजस्थान की कांग्रेस सरकार को कांग्रेस शासित देश के सबसे बड़े कोयला उत्पादक छत्तीसगढ़ से ही कोयला ना मिलने से 10 यूनिट ठप हुए है और 4442 मेगावाट बिजली की कटौती हो गयी है। केंद्र सरकारने राजस्थान को छत्तीसगढ़ में तीन खदाने आवंटित की है पर वह स्थानीय कलेक्टर के आदेश के चलते कोयला पैदा नहीं कर पा रही। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने कई बार कांग्रेस के आला नेता सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी से लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कई बार अपने राज्य की खदाने खोलने के लिए अनुरोध किया है।

यह बिजली संकट तब शुरू हुआ जब छत्तीसगढ़ में 150 लाख टन कोयला पैदा करने वाली परसा ईस्ट केते बसन खदान पिछले महीने बंद हो गई और बाकी की दो खदानें परसा और केते ईस्ट के विकास का काम राज्य प्रशासन ने अटका दिया। इसके चलते राजस्थान ने सरकार और कांग्रेस पार्टी की तरफ से छत्तीसगढ़ खुदको बिजली संकट से बचाने के लिए दबाव बनाया हुआ है ताकि जल्द ही वह खुदकी खदानों को चालू कर सके। याद रहे की राजस्थान और छत्तीसगढ़ दोनों ही राज्यों में विधानसभा चुनाव साथ होंगे और दोनों के बिच चल रही असहजता कांग्रेस आला कमान के लिए भी चिंता का विषय है। राजस्थान की सुरगुजा जिले में खदाने रुक जाने से सेंकडो स्थानीय कर्मचारीओ की नौकरी चली गयी है और राज्य सरकार को करीब एक हज़ार करोड़ रुपये का नुकशान हो रहा है। इसके चलते पिछड़े हुए सुरगुजा में व्यापर रोजगार पर भी विपरीत असर हुआ है।

 

यह भी पढ़ें:- मैट्स विश्वविद्यालय में मैट्स ला स्कूल इन्डक्शन प्रोग्राम उत्थानम् संपन्न

scroll to top