Close

स्वर्ण आयोग के गठन की मांग करेगा ब्राह्मण सेना-तिवारी

भगवान परशुराम ब्राह्मण सेना ने राज्य सरकार से स्वर्ण आयोग के गठन समेत पांच सूत्रीय मांग रखेगी। पिछले दिनों रायपुर में ब्राह्मण समुदायक भवन हीरापुर में हुई बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। भगवान परशुराम ब्राह्मण सेना के राज्य प्रमुख अजयनाथ तिवारी ने बैठक में कहा कि ब्राह्मण समाज के हितों को लेकर वर्तमान सरकार के समक्ष कुछ मांगे पुरजोर तरीके से रखी जायेगी। इन मांगों में पहला राज्य में स्वर्ण आयोग के गठन की बात कही गई है। इसके अलावा बैठक में राजनीतिक दलों में ब्राह्मण मोर्चा बनाने की मांग,गौवंश हेतु आहार,स्वस्थ सुरक्षा गारेंटी ,ब्राह्मण स्वतंत्रता सेनानियों एव दानदाताओं की प्रतिमाएं लगाने ,मंदिर पुजारियों के वेतन सुनिश्चित करने की मांग के साथ अन्य मुद्दों पर भी गम्भीरता से विचार किया गया।

भगवान परशुराम सेना प्रमुख अजय नाथ तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि आज ब्राह्मण समाज का अस्तित्व खत्म करने के लिए कुछ स्वार्थी लोग लगे हुए है जो घोर निंदनीय है । बैठक में ब्राह्मणों पर अत्याचार,अभद्र भाषा का प्रयोग व सनातन धर्म की रक्षा को लेकर चर्चा हुई। इनके अलावा सनातन धर्म की रक्षा के लिए ऐसे बुद्धिजीवियों का भी संम्मान किया गया।

बैठक में वीरेंद्र पांडेय,मुक्ती नाथ पांडेय,मधुकर पांडेय,जी.सी. वी.शर्मा,सुमन महाराज,एच्.एस.मिश्रा, नंदन झा,श्रीकांत तिवारी,राकेश पाठक,सुमीत पांडेय,भोला सिंह,चंचल द्विवेदी, बद्रीनारायण शर्मा,राहुल पांडेय,डी. के.शर्मा मोहन पाठक,अम्बिका चरण मिश्रा, डॉ. आशीष पांडेय, डॉ. नीरज,डॉ. चंदन वृज भूषण पांडेय,शिवकुमार ठाकुर,सुधाकर नाथ शास्त्री,जितेन्द्र तिवारी उपस्थित थे। मंच संचालन विशाल पांडेय ने किया।बैठक में डीके शर्मा का सम्मान भी किया गया।

 

 

यह भी पढ़ें- देश में फिर कोरोना संक्रमण मामले बढ़े, 70 फीसदी केस सिर्फ केरल में दर्ज

One Comment
scroll to top