Close

इम्प्रेसिया रेजिडेंशियल एंड वेलफेयर सोसाइटी में गणेश उत्सव

रायपुर। राजधानी स्थित इम्प्रेसिया रेजिडेंशियल एंड वेलफेयर सोसाइटी में आयोजित 11  दिवसीय गणेश उत्सव में पूजन और आरती में काफी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।छह सितंबर को  महाआरती का आयोजन हुआ। सोसाइटी की आयोजन समिति के सभी सदस्यों द्वारा मनमोहक मराठी वेशभूसा में महाआरती की गई।

रंगारंग कार्यक्रम आयोजन

महाआरती के दौरान पूरा पंडाल गणपति के जयकारे से गूंज उठा। विघ्नहर्ता की पूजा और महाआरती कर भक्तों ने सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। इसमें महिला, बच्चे सहित सभी उम्र के श्रद्धालु मौजूद थे। महाआरती के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण एवं रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन भगतों के लिए किया गया।इससे आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया था। इम्प्रेसिया रेजिडेंशियल एंड वेलफेयर सोसाइटी की आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि 9 सितंबर को भंडारे के बाद प्रतिमा विसर्जन के साथ गणेश महोत्सव का समापन होगा।

 

यह भी पढ़ें:- नगरी में 5 दिवसीय बालबाड़ी प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

3 Comments
scroll to top