Close

विदेशी मुद्रा भंडार 8.895 अरब डॉलर बढ़कर 642.453 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

देश का विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) अपने रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. तीन सितंबर को खत्म हुए सप्ताह में ये लगभग 654 अरब रुपये (8.895 अरब डॉलर) बढ़कर लगभग 4,72.37 खरब रुपये (642.453 अरब डॉलर) के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के डेटा से इस बात की जानकारी मिली है. इस से पहले 27 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगभग 12,25 अरब रुपये (16.663 अरब डॉलर) बढ़कर लगभग 4,65.83 खरब रुपये (633.558 अरब डॉलर) तक पहुंच गया था.

RBI ने शुक्रवार को अपने साप्ताहिक आंकड़े जारी किए. इन आंकड़ों के मुताबिक, foreign currency assets (FCA) में वृद्धि की वजह से देश के विदेशी मुद्रा भंडार में ये बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. बता दें कि FCA कुल मुद्राभंडार का एक अहम हिस्सा है.

FCA में हुई लगभग 6,03 अरब रुपये की बढ़ोत्तरी

RBI के डेटा के मुताबिक, इस बीते हफ्ते में FCA लगभग 6,03 अरब रुपये (8.213 अरब डॉलर बढ़कर) लगभग 4,26.31 खरब रुपये (579.813 अरब डॉलर) पर पहुंच गई है. बता दें कि, FCA को डॉलर के मुताबिक ही रिकॉर्ड में दर्ज किया जाता है. हालांकि ये डॉलर के अलावा अन्य विदेशी मुद्रा जिनमें यूरो, पाउंड और येन समेत अन्य कई नाम शामिल हैं के मूल्यों में कमी या बढ़ोत्तरी के आधार पर तय किया जाता है.

डेटा के मुताबिक, बीते हफ्ते में देश का गोल्ड रिजर्व लगभग 47 अरब 20 करोड़ 37 लाख रुपये (642 मिलियन डॉलर) बढ़कर लगभग 280 खरब रुपये (38.083 बिलियन डॉलर) पर पहुंच गया है. आईएमएफ में देश का विशेष आहरण अधिकार (SDR) 2.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 19.437 अरब डॉलर हो गया है. वहीं आईएमएफ में देश का आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार 1.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.121 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

 

 

यह भी पढ़ें- इन तीन सरकारी स्कीम में करेंगे निवेश तो होंगे कई फायदे, बचेगा टैक्स, मिलेगा बेहतर ब्याज

One Comment
scroll to top