Close

रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज, वकील ने कहा- हाई कोर्ट जाने पर अगले हफ्ते करेंगे फैसला

मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित ड्रग्स के एक मामले में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की जमानत याचिकाओं पर एक स्पेशल कोर्ट आज सुनवाई करेगी. रिया और शौविक को एनसीबी ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था. एनसीबी ने गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान रिया और शौविक समेत 6 लोगों की जमातनत याचिका का विरोध किया था.

एनसीबी ने कोर्ट में कहा कि भले ही इस मामले में जब्त की गई प्रतिबंधित ड्रग्स की मात्रा कम थी लेकिन यह कमर्शियल मात्रा थी और 1,85,200 रुपये की थी. विशेष न्यायाधीश जी बी गुराव ने गुरुवार को रिया और शौविक के वकील और मामले में विशेष सरकारी अभियोजक की दलीलों को सुना. मामले में चार अन्य आरोपियों की जमानत याचिकाओं की भी न्यायाधीश ने सुनवाई की.

एनसीबी का विरोध

कोर्ट ने कहा कि वह शुक्रवार को जमानत याचिकाओं पर अपना आदेश जारी करेगी. सरकारी वकील अतुल सर्पांडे ने कहा कि एनसीबी ने सभी आरोपियों की याचिकाओं का विरोध किया. जमानत याचिकाओं पर अपने जवाब में दाखिल किये गये हफलनामे में एनसीबी ने कहा कि रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स की व्यवस्था करते थे और उसके पैसे देते थे.

रिया ने कहा- कबूल करने के लिए मजबूर किया

सह आरोपी दीपेश सावंत द्वारा दिये गये बयान के अनुसार वह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के निर्देश पर ड्रग्स खरीदा करता था. एनसीबी ने तीन दिन की पूछताछ के बाद मंगलवार को रिया को गिरफ्तार कर लिया था जो अभी न्यायिक हिरासत में है. शौविक और सैमुअल मिरांडा को एजेंसी ने पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया था.वकील सतीश मानशिंदे द्वारा दायर अपनी याचिका में रिया चक्रवर्ती ने कहा कि तीन दिन की पूछताछ के दौरान जब वह एनसीबी के समक्ष पेश हुई तो रिया को स्वीकारोक्ति देने के लिए मजबूर किया गया था.

कंगना रनौत और शिवसेना, बीएमसी और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद जारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना, बीएमसी और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीएमसी ने कंगना के ऑफिस में अवैध निर्माण तोड़ दिया. कंगना ने इसका विरोध जताया और कहा कि उनके ऑफिस में अवैध निर्माण नहीं था. कंगना के वकील ने गुरुवार को हुई सुनवाई में कहा कि बीएमसी ने कंगना का 2 करोड़ रुपए का नुकसान किया है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कंगना पर निशाना साधा है.
सामना में बीजेपी और कंगना पर निशाना साधा गया है. इसमें कहा गया कि बिहार में चुनावों को देखते हुए बीजेपी कंगना रनौत का इस्तेमाल कर रही है. बीजेपी ऐसा राजपूत वोट पाने के लिए कर रही है. इसके अलावा, सामना में कहा गया कि कंगना रनौत को नई अफीम का नशा है. उनका ऑफिस गैरकानूनी है इसलिए उसे बीएमसी ने तोड़ा है. शिवसेना का ऑफिस से लेना-देना नहीं है. सामना ने बॉम्बे हाई कोर्ट में हुई सुनवाई के बारे में विस्तार से लिखा है. साथ कंगना की एनसीपी नेता पर की गई टिप्पणी के बारे में भी बताया है.

कंगना ने सोनिया गांधी से पूछा ये बड़ा सवाल

कंगना ने कुछ समय पहले ही अपने ट्विटर अकाउंट पर बाला साहेब ठाकरे का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. इंडिया टीवी को दिए गए एक पुराने इंटरव्यू में बाला साहेब कहते हैं कि, चुनाव पर मुझे यकीन नहीं. मैं हूं इसलिए पार्टी अभी तक जिंदा है. वीडियो में वो साफ कहते हैं कि लोकतंत्र क्या होता है. मुझे इसपर विश्वास नहीं. ये सबकुछ गुटबाजी है. नाम अच्छा है लेकिन पार्टी को वोट मांगना पड़ता है.

एक और वीडियो में बालासाहब ठाकरे एनसीपी के साथ कभी हाथ नहीं मिलाने की बात कर रहे हैं. वह कहते हैं कि जिस आदमी ने अटल जी की सरकार को नीचे गिराया, वह उसके साथ हाथ कैसे मिला सकते हैं. बाला साहब आगे कहते हैं कि वह सस्‍ती राजनीति के लिए एनसीपी और शरद पवार से कभी हाथ नहीं मिलाएंगे. वहीं उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को विदेशी मूल का बताते हुए उनका विरोध किया था. लेकिन अब वही एनसीपी और कांग्रेस एक है.

इस पर अब कंगना ने पार्टी पर वार किया है. उन्होंने कहा कि, महान बाला साहेब ठाकरे मेरे सबसे पसंदीदा आइकन में से एक हैं, उनका सबसे बड़ा डर था किसी दिन शिवसेना गुटबन्धन करेगी और कांग्रेस बनेगी. मैं जानना चाहता हूं कि आज उनकी पार्टी की स्थिति को देखते हुए उनकी सजग भावना क्या है?

इससे पहले कंगना ने सोनिया गांधी और कांग्रेस को ट्वीट कर कहा कि, प्रिय आदरणीय अध्यक्ष सोनिया गांधी जी, एक महिला होने के नाते महाराष्ट्र में आपकी सरकार द्वारा दिए गए उपचार से आपको पीड़ा नहीं हुई? क्या आप डॉ अंबेडकर द्वारा हमें दिए गए संविधान के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए अपनी सरकार से अनुरोध नहीं कर सकते?

scroll to top