Close

प्रसूति और स्त्री रोग सम्मेलन में डाॅ. गुरूप्रीत कौर के नेतृत्व में किया गया धीरा डांस

shree rog

रायपुर/राजिम।(राजेंद्र ठाकुर) राजधानी रायपुर में 10 और 11 सितंबर को प्रसूति और स्त्री रोग पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में विचार-विमर्श के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में आयोजित किए गए। कौर मल्टीस्पेश्यलिटी हास्पिटल एण्ड मेटरनिटी होम राजिम की संचालिका और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाॅ. गुरूप्रीत कौर ( एमबीबीएस,एमएस) के नेतृत्व में मंच पर धीरा डांस किया गया। महिला प्रताड़ना के विरूद्व इस धीरा डांस में महिला डाक्टरों ने आकर्षक और मनमोहक प्रस्तुति दी। इस डांस के माध्यम से नारी शक्ति को बताया गया। डाॅ. गुरूप्रीत कौर ने पेंटिंग और फिल्म के माध्यम से भी नारी शक्ति का प्रदर्शन किया। सम्मेलन में प्रसूति और स्त्री रोग की जटिलताओं और समाधान पर व्याख्यान और पेपर प्रजेंटेशन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से महिला डाॅक्टरों ने अपनी दूसरी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। कोई पेंटिंग के जरिए किसी समस्या को सामने लाया, तो किसी ने फिल्म प्रस्तुति के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।

महिला डाॅक्टरों ने लिया हिस्सा

प्रसूति एवं स्त्री रोग सम्मेलन में राजधानी रायपुर के अलावा आसपास के छोटे शहरों की महिला डाॅक्टरों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में प्रसूति के समय होने वाली जटिलताओं एवं अन्य स्त्री रोगों पर व्याख्यान , आलेख के अलावा महिला डाॅक्टरों ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया। कार्यक्रम में डाॅ अविनाशी कुजुर, रायपुर मेडिकल कालेज की पूर्व डीन डाॅ आभा सिंह, डाॅ सुकांता मिश्रा, डाॅ मोनिका पाठक , डाॅ ज्योति बंगलोवाला, डाॅ तबस्सुम दल्ला, डाॅ किर्ती कौरा , डाॅ इंदु शर्मा, डाॅ प्रगति, डाॅ रश्मि शर्मा, डाॅ बिरथरे, डाॅ सुमी अग्रवाल, डाॅ सुषमा रवि एवं अन्य महिला डाॅक्टर शामिल हुए।

 

यह भी पढ़े:- स्कूल-कॉलेजों में हिंदुत्व पढ़ाया जाए -संघ

One Comment
scroll to top