Close

म्यूचुअल फंड की इन स्कीम्स ने 2.5 गुना तक बढ़ा दिया निवेशकों का पैसा, जानें इनके बारे में

म्यूचुअल फंड निवेशकों को लगातार अच्छा रिटर्न दे रहे हैं. जो निवेशक ज्यादा जोखिम नहीं उठा सकते और ज्यादा मुनाफा भी चाहते हैं तो उनके लिए म्यूचुअल फंड निवेश का अच्छा विकल्प है. कई स्कीमों ने निवेशकों का पैसा 2 से 3 गुना तक बढ़ा दिया है. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड कई स्कीम्स ने निवेशकों को जबदस्त मुनाफा दिया है. बता दें एचडीएफसी म्यूचुअल फंड एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी की सब्सिडरी कंपनी हैं. आज हम आपको एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की उन स्कीम्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने निवेशकों का पैसा 2.5 गुना तक बढ़ा दिया. इन स्कीम्स में अगर निवेशक ने 1 लाख रु का निवेश किया होता तो यह एक लाख रुपये 2.5 लाख रु हो गयी होगी.

HDFC Small Cap Fund

  • पिछले 5 सालों में इस फंड ने निवेशकों को 20% (सीएजीआर) के लिहाज से रिटर्न दिया है.
  • इस स्कीम ने निवेशकों का पैसा 5 साल में ढाई गुना कर दिया है.
  • निवेशकों के 1 लाख रु 5 साल में 2.5 लाख रु हो गये होंगे.
  • इस फंड के पास पिछले महीने तक 12,913 करोड़ रु की एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) थी.

HDFC Large & Mid Cap Fund

  • इस स्कीम ने 5 वर्षों में 14 फीसदी सीएजीआर के हिसाब से रिटर्न दिया.
  • इस हिसाब से 5 वर्षों में इसने निवेशक के 1 लाख रुपये को 2 लाख रुपये में बदल दिया होगा.
  • पिछले महीने तक फंड के पास कुल 2904 करोड़ रुपये की एयूएम थी.

HDFC Mid-Cap Opportunities Fund

  • पिछले 5 वर्षों में इस फंड का रिटर्न 15 फीसदी सीएजीआर है.
  • इस स्कीम में 5 वर्षों में 1 लाख रु को 2 लाख रु से अधिक बना दिया.
  • पिछले महीने तक फंड के पास कुल 30949 करोड़ रुपये की एयूएम थी.

HDFC Long Term Advantage Fund

  • इस स्कीम ने 5 साल के दौरान 15 फीसदी सीएजीआर के मुताबिक रिटर्न दिया.
  • 5 वर्षों में ये फंड 1 लाख रुपये के निवेश को 2 लाख रु से अधिक बनाने में कामयाब रहा.
  • पिछले महीने के आखिर तक फंड के पास कुल 1363 करोड़ रुपये की एयूएम थी.

HDFC Top 100 Fund

  • इस फंड ने 5 साल में 12 फीसदी सीएजीआर की दर से रिटर्न दिया.
  • इस स्कीम ने 1 लाख रु पर 5 साल में 80 हजार रु का प्रोफिट दिया.
  • पिछले महीने तक फंड के पास कुल 20809 करोड़ रुपये की एयूएम थी.

 

 

 

यह भी पढ़ें-  सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक है नकली गुड़, इन आसान तरीकों से करें असली की पहचान

One Comment
scroll to top