Close

शॉर्ट वीडियो में बढ़ा कंपीटिशन, यूट्यूब भी ऐप शॉर्ट्स के साथ मैदान में उतरा

टिकटॉक पर बैन के बाद देश में शॉर्ट वीडियो बाजार में कंपीटिशन काफी बढ़ गया है. टिकटॉक को बंद कर दिए जाने से जो मार्केट खाली है उसमें कई कंपनियां कूद पड़ी हैं. यू ट्यूब भी इस बाजार में उतरने का मन बना रहा है. पीटीआई की एक खबर के मुताबिक यूट्यूब ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि वह एक छोटी अवधि का वीडियो ऐप ‘शॉर्ट्स’ तैयार कर रहा है. इसके जरिये वह 15 सेकेंड या कम वक्त का शॉर्ट वीडियो बनाने का ऐप लाएगा. इससे अपने मोबाइल फोन के जरिये छोटी अवधि का रोचक वीडियो बनाने वालों की जरूरत पूरी हो सकेगी.

पोस्ट में कहा गया है, ‘‘अगले कुछ दिन के दौरान हम शॉर्ट्स का शुरुआती बीटा संस्करण पेश कर रहे हैं. इसकी टेस्टिग के लिए वीडियो बनाने के कुछ ‘टूल्स’ भी मुहैया कराए जाएंगे. यूट्यूब ने कहा कि यह इस प्रोडक्ट का शुरुआती वर्जन है.

इसे हमारे कम्यूनिटी यूजर्स, वीडियो बनाने वाले लोगों और कलाकारों के लिए पेश किया जा रहा है. हम शॉर्ट्स में लगातार सुधार करते रहेंगे. पोस्ट में कहा गया है कि यूजर्स से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर इसमें और फीचर जोड़े जाएंगे और इसका अन्य देशों में विस्तार किया जाएगा.

सरकार ने 29 जून को चीन से जुड़ी 59 ऐप पर रोक लगा दी थी. इनमें लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक भी शामिल है. उसके बाद से देश में विकसित कई ऐप मसलन रोपोसो, चिंगारी, जोश (डेलीहंट) और मोज (शेयरचैट) पेश की गई हैं. फेसबुक के इंस्टाग्राम ने भी इस तरह के प्लेटफॉर्म की बढ़ती मांग का लाभ उठाने के लिए अपने ऐप में ही ‘रील्स’ की पेशकश की है.

scroll to top