Close

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इन 3 स्टॉक्स को खरीदने की दी सलाह, दे सकते हैं 22% तक के लाभ

सकारात्मक वैश्विक संकेतों से आज व्यापार सूचकांकों में तेजी बनी रही और दोनों प्रमुख सूचकांक नई ऊंचाई पर पहुंच गए. इन अच्छे संकेतों के बीच एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने अपने पोजिशनल पिक्स के हिस्से के रूप में इन 3 पिक्स को शॉर्ट टर्म और 22% तक के लाभ के लिए खरीदने की सलाह दी है. जानते हैं ये तीन शेयर कौन से हैं.

Jubilant Ingrevia:

  • रिसर्च समर्थित एचडीएफसी सिक्योरिटीज लाइफ साइंस प्रोडक्ट्स और इनोवेटिव सॉल्यूशंस कंपनी, जुबिलेंट इंग्रेविया के शेयरों पर बुलिश है.
  • ब्रोकरेज ने इसके लिए 950 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. शेयर का मौजूदा मार्केट प्राइस 95 रुपये है. इसका मतलब है कि 21.73% लाभ पाया जा सकता है.

Polyplex Corporation:

  • एचडीएफसी सिक्योरिटीज इस शेयर के लिए 190 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है.
  • इसका मौजूदा प्राइस 1,60 रुपये है.
  • इसका मतलब है कि इस शेयर से 10.83 प्रतिशत का संभावित लाभ पाया जा सकता है.
  • पॉलीप्लेक्स विश्व स्तर पर पॉलिएस्टर फिल्म की पांचवीं सबसे बड़ी क्षमता है. कंपनी के उत्पादों में विभिन्न मोटाई और सतह के गुणों में पतली और मोटी पीईटी फिल्म दोनों शामिल हैं.

BEML Ltd:

  • एचडीएफसी सिक्योरिटीज डिफेंस पीएसयू फर्म को लेकर उत्साही है.
  • ब्रोकेरेज ने इस शेयर का टागरेट प्राइस 1624 रुपये रखा है.
  • इस शेयर का मौजूदा प्राइस 1,456.00 रुपये है.
  • इसका मतलब है कि यह शेयर 64% का संभावित लाभ दे सकता है.
  • बीईएमएल भारत में सबसे बड़ा रक्षा, खन, कंस्ट्रक्शन और रेल कोच निर्माता है.

 

 

यह भी पढ़ें- अब बिना प्रोसेसिंग फीस 6.70 फीसदी पर होम लोन देगा एसबीआई

One Comment
scroll to top