Close

आज सोना-चांदी के दामों में तेजी

सोना

सोना

बीते दिनों की गिरावट के बाद आज यानी मंगलवार को भी सोने-चांदी में तेजी देखने को मिल रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार 20 सितंबर को सर्राफा बाजार में सोना 140 रुपए महंगा होकर 49,460 पर पहुंच गया है। वायदा बाजार की बात करें तो MCX पर दोपहर 12 बजे सोना 48 रुपए की बढ़त के साथ 49,350 रुपए पर ट्रेड कर रहा था।

चांदी में भी तेजी

चांदी भी 96 रुपए महंगी होकर 56,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। वहीं वायदा बाजार की बात करें तो MCX पर दोपहर 12 बजे ये 251 रुपए की तेजी के साथ 56,935 रुपए पर ट्रेड कर रही थी।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,672.8 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 19.45 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।IBJA के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता के अनुसार दिसंबर में 55-56 हजार तक पहुंच सकता है। वहीं केडिया एडवायजरी के अजय केडिया ने कहा कि इस साल सोना 60 हजार तक का स्तर देख सकता है।

ऑलटाइम हाई से सोना-चांदी अभी बहुत नीचे

सोना-चांदी अपने ऑलटाइम हाई से काफी नीचे चल रहे हैं। सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 6,740 रुपए नीचे है। सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 23,530 रुपए प्रति किलो की दर से सस्ती मिल रही है। चांदी का अब तक का हाई 79,980 रुपए प्रति किलो है।

यह भी पढ़े:- छत्तीसगढ़ में 58% रिजर्वेशन को हाईकोर्ट ने किया खारिज

scroll to top