Close

सोना और चांदी की कीमतों का क्या है हाल, जानिए आज का ताजा अपडेट

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान गोल्ड और सिल्वर के दाम में बढ़त दर्ज की गई. फ्रांस ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड जैसे देशों में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. जर्मनी ने चिंता व्यक्त की है कि इन देशों से उनके यहां कोरोना के नए मरीज आ सकता हैं. इन हालातों ने आर्थिक रिकवरी पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं. यही वजह है कि ग्लोबल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर की कीमत में बढ़त दर्ज की गई.

इस बीच, एमसीएक्स में मंगलवार को सोने की कीमत 0.12 फीसदी यानी 62 रुपये चढ़ कर 50,533 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. सिल्वर फ्यूचर की कीमत 0.74 फीसदी यानी 452 रुपये बढ़ कर 61,768 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. मंगलवार को अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गोल्ड स्पॉट की कीमत 51,915 रुपये प्रति दस ग्राम रही वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत 50,430 रुपये प्रति दस ग्राम रही.

सोमवार को दिल्ली मार्केट में गोल्ड की कीमत 326 रुपये बढ़ कर 52,423 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई वहीं सिल्वर की कीमत 945 रुपये बढ़ कर 68,289 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

ग्लोबल मार्केट में गोल्ड 3.4 फीसदी बढ़ गया. गोल्ड स्पॉट 0.3 फीसदी चढ़ 1,918.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया वहीं गोल्ड फ्यूचर 0.6 फीसदी बढ़ कर 1,921.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इस बीच, गोल्ड आधारित दुनिया के सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 1.03 फीसदी बढ़ कर 1259.84 टन पर पहुंच गई.

इधर भारत, में ज्वैलरी कंपनियां त्योहारी सीजन में मांग बढ़ने की आस लगाई हुई हैं. इस बीच सिल्वर की कीमत 0.6 फीसदी बढ़ कर 26.92 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है.

scroll to top