Close

जी ई सी रायपुर एनएसएस छात्र हुए सम्मानित

GEC PHOTO

रायपुर। भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के 53 वें स्थापना दिवस के अवसर पर 24 सितंबर को  जीईसी रायपुर द्वारा महाविद्यालय सभागार में स्वयंसेवकों हेतु लाभकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित  सत्येंद्र साहू , समस्त विभागाध्यक्ष डॉ अजय गर्ग ,डॉ अजय त्रिपाठी , डॉ आर एस का तावेलकर , एस डी दबड़गांव , डॉ. श्वेता चौबे तथा कार्यक्रम अधिकारी प्रशांत साहू एवं शशि बाला किंडो  द्वारा रासेयो के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद तथा मां सरस्वती के माल्यार्पण से किया गया |

कार्यक्रम में महाविद्यालय रासेयो इकाई  के द्वारा पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण ,नशा मुक्ति अभियान  , शिक्षा मित्र योजना , कोरोना के समय किए गए सेवा कार्य  ,रक्तदान , स्वच्छता के साथ साथ युवा छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों एवं सामाजिक समस्याओं हेतु तकनीकी योजनाओं   को सभागार में चल चित्र के माध्यम से दर्शाया गया । मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित सत्येंद्र साहू  द्वारा राज्य पुरस्कार  ,राष्ट्रीय पुरस्कार , गणतंत्र दिवस परेड शिविर राष्ट्रीय एकता शिविर , साहसिक शिविर  ,अंतरराष्ट्रीय युवा आदान-प्रदान योजना , ए बी तथा सी प्रमाण पत्र इत्यादि राष्ट्रीय सेवा योजना के लाभों से स्वयंसेवकों को अवगत कराया गया ।

महिला सशक्तिकरण पर नृत्य

राष्ट्रीय सेवा योजना  के उद्देश्य, समाज  सेवा के माध्यम से छात्रों के चहुमुखी व्यक्तित्व का विकास ” तथा राष्ट्रीय सेवा योजना का देश के आर्थिक राजनीतिक एवं सामाजिक विकास में महत्व की परिचर्चा की गई । 2022 राष्ट्रपति पुरस्कृत वरिष्ठ स्वयंसेवक दीपक  का  उदाहरण देते हुए तथा अपने अनुभव द्वारा सत्येंद्र  ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से  स्वयंसेवकों के अनेक जिज्ञासाओं को भी शांत किया । इसके साथ ही साथ महाविद्यालय के वरिष्ठ स्वयं सेवकों देवाशीष पटेल,शैलेंद्र , प्रशांत वर्मा तथा टूकेश्वर सी प्रमाण पत्र से सम्मानित हुए।  वे  लगातार तीन वर्षों  तक राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा समाज सेवा जिसमें 360 घंटों के  कार्य रिकॉर्ड, दो शिविर तथा किसी   चयनित सामाजिक विषय पर कार्य के फाइल द्वारा प्रदान किया जाता है ।

कार्यक्रम में स्वयंसेवकों द्वारा महिला सशक्तिकरण पर नृत्य ,राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों हेतु ड्रामा तथा मनमोहक सांस्कृतिक प्रदर्शन किए गए। राज्य गीत एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ कार्यक्रम अधिकारी  प्रशांत साहू एवं सचिवालय  एवं शशि बाला किंडो जी के निर्देशन में कार्यक्रम का समापन किया गया । आयोजन में 125 से अधिक इंजीनियरिंग  छात्र लाभान्वित हुए ।

 

यह भी पढ़े:- यूक्रेन पर कब्जे के लिए रूस की नई चाल, जनमत संग्रह से पुतिन तोड़ेंगे जेलेंस्की का हौसला

2 Comments
scroll to top