Close

भारत बंद पर किसानों के साथ हुए विभिन्न संगठन, जय स्तंभ चौक पर किया प्रदर्शन

रायपुर। किसान संगठनों के भारत बंद का समर्थन में रायपुर के जय स्तंभ चौक में आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, ट्रेड यूनियन समेत विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान मोदी सरकार से कृषि कानून को वापस लेने की मांग की.

प्रदर्शन को लेकर धर्मराज महापात्रा ने कहा कि 10 महीने से किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं, लेकिन पीएम मोदी की सरकार उनकी मांगों को नहीं सुन रही. किसानों की जमीन हथियाने के लिए कारपोरेट खेती को आजादी दी गई. आवश्यक वस्तु अधिनियम की प्रक्रिया खत्म कर दी. देश की जनता के सामने खाद्यान्न का संकट पैदा हो गया है.

उन्होंने कहा कि विद्युत कानून की वजह से चंद कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. सरकार चर्चा करने के लिए तैयार नहीं है. ये किसान विरोधी काले कानून ला रहे है. संसद के अंदर पीएम मोदी ने बहुमत का दुरुपयोग किया, और अपने अहंकार और घमंड की वजह से देश की जनता को छलने का काम कर रहे हैं. ये लड़ाई बहुत लम्बे समय तक चलने वाली है.

 

 

यह भी पढ़ें- मल्टीबैगर स्टॉक: 2021 में इन शेयर्स ने कराई निवेशकों की सबसे ज्यादा कमाई, 5043% तक बढ़े

One Comment
scroll to top