Close

हाथरस जाने के लिए दिल्ली बॉर्डर से निकले राहुल-प्रियंका, कांग्रेस नेताओं का था भारी जमावड़ा

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए हाथरस के लिए रवाना हो गए हैं. दोनों नेता एक ही वाहन में सवार हैं. उनके साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और कई अन्य नेता भी हाथरस के लिए रवाना हुए हैं.

इस बीच, उत्तर प्रदेश-दिल्ली सीमा के निकट डीएनडी पर कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता जमा हुए और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश सरकार राहुल गांधी और प्रियंका को रोकने के प्रयास में है. उन्होंने सवाल किया, ”अपराधियों को रोकने के बजाय राहुल जी और प्रियंका जी को रोकने की कोशिश क्यों रही है?”

सुरजेवाला ने कहा, ”क्या रात में कोई अंतिम संस्कार करता है? हिंदू रीति-रिवाज में रात के समय अंतिम संस्कार नहीं होता है. इस पीड़िता और उनके परिवार के साथ ऐसा व्यवहार किया गया क्योंकि वो गरीब हैं और दलित हैं.”

दरअसल, गैंगरेप और बर्बरता का शिकार हुई पीड़िता की इलाज के दौरान मौत और उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से रात के अंधेरे में परिवार की मौजूदगी के बिना अंतिम संस्कार किए जाने पर पूरे देश में आक्रोश है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं.

scroll to top